Hindi News LIVE

कंबोडिया ने थाईलैंड पर किया रॉकेट हमला

Thailand-Cambodia Border Dispute LIVE: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच दशकों पुराने सीमा विवाद ने अचानक आग पकड़ ली है. दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे पर गोलियां बरसाईं वो भी एक ऐसे इलाके में, जहां एक प्राचीन मंदिर प्रासात टा मुएन थोम खड़ा है. ये सांस्कृतिक विरासत अब एक नया युद्धक्षेत्र बन गया है. थाईलैंड के सुरिन प्रांत और कंबोडिया के ओदार मींचे प्रांत की सीमा पर स्थित यह इलाका पहले भी विवादों में रहा है, लेकिन इस बार मामला अचानक तेज हो गया. दोनों देशों ने हाल ही में अपने कूटनीतिक संबंधों को निचले स्तर तक पहुंचाया था. और अब हालात उस मोड़ पर आ पहुंचे हैं जहां आम लोगों को अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं समझा जा रहा. गुरुवार सुबह थाईलैंड की तरफ से लाइवस्ट्रीम वीडियो सामने आया, जिसमें स्थानीय लोग गोलियों और धमाकों की आवाज़ों से घबरा कर एक कंक्रीट बंकर में शरण लेते दिखे. वीडियो में कुछ लोग बच्चों को गोद में उठाए हुए भागते नजर आए, तो कुछ सड़कों पर लावारिस सामान छोड़ भागे. रिपोर्ट्स के मुताबिक थाई सेना ने कहा है कि उसने कंबोडिया के दो सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. थाई सेना की उप प्रवक्ता ऋचा सुक्सुवानन ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने योजना के अनुसार सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.’

थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध लाइव: थाईलैंड की सेना ने गुरुवार को पुष्टि की कि एक कम्बोडियाई रॉकेट हमले में सिसाकेत प्रांत के एक व्यस्त गैस स्टेशन पर छह नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला उस समय हुआ जब स्टेशन और पास की सेवन इलेवन स्टोर में भीड़ मौजूद थी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त दुकान, टूटे शीशे और घायल लोगों को मदद के लिए भागते लोग देखे गए. थाई सेना के मुताबिक अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है.

थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध लाइव: कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने थाईलैंड की एयरस्ट्राइक को ‘सशस्त्र अतिक्रमण’ करार देते हुए कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कंबोडिया ने हमेशा शांति से हल निकालने की कोशिश की है, लेकिन इस हालात में हमारे पास जवाब में बल प्रयोग के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.’ प्रधानमंत्री ने पुष्टि की कि थाईलैंड ने ओदार मींचे प्रांत में स्थित ता मोआन थोम और ता क्राबे मंदिरों के पास कंबोडियाई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और फिर हमला मोम बेई इलाके तक बढ़ा दिया.

थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध लाइव: कंबोडिया के साथ चल रहे संघर्ष के बीच थाईलैंड की सैन्य ताकत साफ तौर पर भारी दिख रही है. करीब 3.61 लाख सक्रिय सैनिकों के साथ थाई सेना की ताकत कंबोडिया से तीन गुना ज्यादा है. हथियारों के मामले में भी थाईलैंड बेहद आगे है. इसके पास स्वीडन से मिले 11 ग्रिपेन फाइटर जेट, दर्जनों अमेरिकी F-16 और F-5 विमान हैं, जबकि कंबोडिया के पास लड़ाकू वायुसेना ही नहीं है. जमीन पर भी थाई सेना के पास 60 आधुनिक चीनी VT-4 टैंक और सैकड़ों पुराने अमेरिकी टैंक हैं. वहीं, थाई सेना 600 से ज्यादा आर्टिलरी गनों से लैस है, जिसमें 56 आधुनिक 155mm तोपें भी शामिल हैं. थाई वायुसेना के पास कोबरा अटैक हेलिकॉप्टर और 18 ब्लैक हॉक ट्रांसपोर्ट हैं, जबकि कंबोडिया के पास केवल कुछ पुराने ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर हैं. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड की सेना न सिर्फ अमेरिकी समर्थन से मजबूत हुई है, बल्कि इजरायल, रूस, दक्षिण कोरिया जैसे देशों की मदद से घरेलू हथियार उद्योग भी खड़ा किया है.

थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध लाइव: गुरुवार को थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी सीमा संघर्ष में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. थाई पुलिस ने बताया कि सिसाकेत प्रांत के कांथारालक जिले के बन नाम येन इलाके में एक रॉकेट एक किराना दुकान पर आकर गिरा, जो सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर है. थाईलैंड ने आरोप लगाया कि कंबोडियाई सैनिकों ने सुरिन प्रांत के कप चोएंग जिले में नागरिक इलाकों पर दो BM-21 रॉकेट दागे, जिससे तीन नागरिक घायल हुए. थाई विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कंबोडिया की ओर से नागरिक इलाकों पर हमले दिनभर जारी रहे, जिसमें फानॉम डोंग राख अस्पताल को भी निशाना बनाया गया. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘इन कार्रवाइयों के चलते और भी जानमाल का नुकसान हुआ है.’

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *