google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

जयपुर के बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर उतरी कार, गूगल मैप ने भटका दिया रास्ता!

जयपुर: जयपुर में गणतंत्र दिवस के दिन शहर के प्रसिद्ध बिरला मंदिर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. वीडियो में एक कार मंदिर की सीढ़ियों पर उतरती और चढ़ती नजर आई, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. घटना के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही भी थी, जिससे कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. इस पूरे घटनाक्रम में किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई.

शुरुआत में यह आशंका जताई गई कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर फिल्मी अंदाज में मंदिर की सीढ़ियों पर कार से स्टंट किया है. मौके पर पुलिस की मौजूदगी और भीड़ के जुटने से मामला और गंभीर नजर आने लगा. पुलिस ने भी प्रारंभिक तौर पर इसे लापरवाही और नियमों के उल्लंघन से जोड़ते हुए मामला दर्ज किया. कार को सीढ़ियों पर उतारते और फिर चढ़ाते देख कई लोग वीडियो बनाने लगे, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गूगल मैप बना बड़ी गलती की वजह
जांच और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के बाद सामने आया कि यह घटना किसी शरारत का नहीं, बल्कि गूगल मैप की गलत दिशा-निर्देश का नतीजा थी. बताया जा रहा है कि बाहर से जयपुर घूमने आए एक परिवार का ड्राइवर गूगल मैप के सहारे रास्ता खोज रहा था. मैप ने उसे मंदिर परिसर के एक ऐसे गेट से अंदर जाने का रास्ता दिखाया, जो सीधे श्रद्धालुओं के लिए बनी सीढ़ियों की ओर जाता है. अनजान रास्ते और तकनीक पर भरोसे के कारण कार सीधे मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया गया. कार के सीढ़ियों पर फंस जाने से स्थिति नाजुक हो गई थी, क्योंकि जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी सतर्कता बरती.
घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गूगल मैप की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि बिना स्थानीय जानकारी केवल नेविगेशन ऐप पर निर्भर रहना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं पुलिस ने मंदिर परिसर जैसे संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की आवाजाही को लेकर और सख्ती बरतने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *