google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

सुल्तानपुर में छात्रा क़ो अगवा करने का मामला

घटना के दिन सर बाइक से आए थे। सर बहुत अच्छे थे, हम लोगों को पेन्सिल-रबड़ ये सब स्वयं देते थे। हम लोगों को कभी डराए भी नहीं। ये कहना है अमरूपुर के सरकारी स्कूल के बच्चों का। जहां के शिक्षक अब्दुल रशीद पर एक बच्ची के अगवा करने का आरोप लगा है।”

जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी वाराणसी मार्ग चांदा कोतवाली है, और यहां से लगभग 5 किमी दूर मिडिल स्कूल है। जहां पर अब्दुल रशीद की तैनाती थी। अब्दुल रशीद की नियुक्ति नईगंज धौरहरा स्कूल पर हुई थी। जुलाई में स्कूल मर्ज हुआ तो 9 जुलाई को अमरूपुर में उन्हें शिफ्ट किया गया।

27 जनवरी की शाम उस पर तीसरी कक्षा की सात वर्ष की छात्रा ने जो आरोप लगाया जिसकी कल्पना उसने सपने में भी नहीं की थी। छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल से निकलने के बाद सर ने उसे सफेद कलर की कार में बैठा लिया जहां दो लोग और साथ थे। उसके बाद मुंह बांधकर हमें जंगल की ओर ले गए और गाड़ी में रखे चाकू को दिखाकर कहा अगर किसी को कुछ बताया तो गला काट दूंगा। फिर दो घंटे बाद शाम 5 बजे घर से पहले बाजार में मस्जिद के पास उतार कर वो चले गए। परिजनों ने बच्ची की बात को सत्य माना और बिना पड़ताल किए कुछ संगठनो को इसकी सूचना दिया। दूसरे दिन कई संगठनो के सैकड़ों लोगों ने थाना घेर लिया और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया। उच्च अधिकारी ऐसे संगठनो के आगे नतमस्तक दिखे। अंत में शिक्षक पर अपहरण का केस दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शिक्षक ने छात्रा का अपहरण क्यों किया? क्या वो पूर्व से ऐसे चरित्र का था? किसी और छात्रा के साथ या क्षेत्र में भी क्या ऐसी घटना को वो अंजाम दे चुका है? इन सवालों का जवाब तलाशने हम सबसे पहले शिक्षक अब्दुल रशीद के घर पहुंचे। चांदा बाजार में स्टेट बैंक के सामने चार फिट की गली में उसका एक मंजिला पुराना बना हुआ मकान है। जहां मोहल्ले के बच्चों से हमने पूछा की उनका स्वभाव कैसा था जवाब मिला वे हमें भी पढ़ाते लेकिन कभी हमारे साथ गलत नहीं किया। यहां कई एक लोग भी मिले उन्होंने ने भी ऑफ दा कैमरा कहा आरोप लगाने वालों के आरोप गलत हैं। पुलिस क़ो इसकी निष्पक्ष जांच करना चाहिए।

यहां पर हमारी मुलाक़ात शिक्षक अब्दुल रशीद के छोटे भाई शहजादे अहमद, किसी की साजिश है और साजिश कौन कर रहा है ये पता नहीं चल रहा है। लेकिन भईया हमें बताए थे कि हमारे पास एक फोन आया था राम केवल शुक्ला। उन्होंने पूछा मास्टर साहब बोल रहे हो, कहा हां तो बोले की अमरूपुर पढ़ाते हो तो भाई ने कहा हां। कहने लगे स्कूल छुट्टी के बाद हमारी बच्ची घर नहीं आई। भाई ने कहा कैसे नहीं आई घर, कहा 5 बजे आई शाम को। कहा उससे पूछे थे तो कह रही मौलवी साहब हमको लेकर गए थे घूमा टहला कर लाकर छोड़ दिए हैं।

इस पर भाई ने कहा हमें इसकी जानकारी नहीं है। छुट्टी होने के बाद हम मास्टर साहब को बताकर तहसील चले गए थे। हमारे भाई ने कहा तहसील में हम दस्तावेज लेखक डब्बू सिंह और संतोष यादव के पास दस्तावेज लेने गए थे चाहे तो आप पूछ सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा ठीक है मास्टर साहब स्कूल में आए तो समझा जाएगा।

सुबह पहले हम नौ बजे गए तो देखा तो वहां लोग बहुत बड़ा रियूमर बनाए हैं, वहां लोग कह रहे थे मुसलमान होकर ये सबको टहला रहा है। फिर चौकी इंचार्ज आए और हमें लेकर थाने पर गए। थाने पर बजरंग दल आरएसएस वाले आ गए। ये लोग इतना दबाव बनाए कि कोतवाल ने कहा आप लोग थोड़ा दूर रहिए। बाद में कहे भाई को बुलाइए वो भी अपना पक्ष रखखे। जब हम लोग उन्हें लेकर गए तो बैठा लिए फिर क्या पूछताछ किए पता नहीं लेकिन भेज दिए जेल।

शिक्षक अब्दुल रशीद आठ भाई और तीन बहन हैं। उनके दो पुत्र हैं, एक मजदूरी करता है और दूसरा पढ़ाई कर रहा है।

इसके बाद हम अमरूपुर स्कूल पहुंचे। सड़क पर ही स्कूल है, आसपास कई दुकाने हैं, कई एक से हमने यहां कैमरे पर बात करना चाहा लेकिन सबसे स्थानीय होने की बात कहकर कैमरे पर आने से मना कर दिया। एक मेडिकल स्टोर संचालक व एक ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने बताया भाई साहब जैसा दिखाया जा रहा है सच्चाई बिल्कुल वैसे नहीं है। यही स्कूल के पास ही एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि छुट्टी के बाद हमने छात्रा क़ो टहलते हुए देखा तो कहा यहां कहां घूम रही हो घर जाओ। लेकिन वो दलित बस्ती में जाकर बैग रखकर खेलती रही। अंत में स्वयं ही घर गई।

उधर घर पहुंचने छात्रा की मां ने देर से आने पर उसकी पिटाई की। जिस पर दादा आदि ने उसे पिटने से बचाया। स्कूल से 500 मीटर दूर ही छात्रा का घर है। हम यहां पर भी पहुंचे, जहां गुरुवार शाम आईओ जांच करने पहुंचे थे। यहां छात्रा के दादा से हमारी मुलाक़ात हुई। उन्होंने हमें बताया कि बच्ची ने आकर बताया, सवा तीन बजे के आसपास ये अकेले घर आ रही थी। रास्ते में मौलवी साहब हमें उठा लिए उनक़ो लेकर कुल तीन आदमी थे। मेरा मुंह बांधकर के चले गए, लेकिन लेकर अकेले ही गए। फिर उसके बाद जंगल में लेकर गए फिर कही आगे ले गए। बोले अगर कुछ बोलती हो तो तुम्हारा गला काट दूंगा। चाकू इसको दिखाए और डराए धमकाए कही किसी क़ो मत बताना। फिर लाकर के उन्होंने मस्जिद के सामने छोड़ दिया।

रात क़ो मैंने उनके पास फोन किया वो बोले मैं तो था ही नहीं। हम कहे हमसे सम्पर्क कर लीजिये लेकिन आए नहीं। देर हुई तो इसको ढूंढने गए थे बच्चे लोग हम मार्केट में बैठे थे तो सूचना नहीं मिली घर आए तो सूचना मिली। दरोगा के सामने उतारा तो हमारी नातिन ने कहा यही सर जी हैं। वो शिक्षक छात्रा क़ो पढ़ाते भी नहीं थे।

वही इस प्रकरण में बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि ये सम्पूर्ण मामला पीपी कमैचा ब्लॉक के थाना चांदा क्षेत्र में घटित हुआ है। इसमें एक कक्षा तीन की छात्रा को 27 तारीख को एक अध्यापक राशिद के द्वारा प्राथमिक विद्यालय अमरुपुर द्वारा बिना जिम्मेदार अधिकारी के अनुमति और बिना अभिभावक की सहमति के वो उसको ले गए। ये कृत्य सरकारी आचार नियमावली के विरुद्ध था। इसके उल्लंघन पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। करौदीकला खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच दी गई है जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *