google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

कानपुर धमाके का CCTV, ATS ने की जांच, कमिश्नर बोले- आतंकी कनेक्शन नहीं

कानपुर के बिसाती बाजार में बुधवार शाम हुए विस्फोट का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं मिला। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया- घटना में किसी आतंकी संगठन के हाथ होने का प्रमाण नहीं मिला। यह पूरी तरह से अवैध पटाखों से जुड़ी घटना है।

इस मामले में एसीपी कोतवाली, मूलगंज थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। उधर, विस्फोट का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा कि धमाका स्कूटी से नहीं, बल्कि दुकान के बाहर रखे गत्ते में हुआ।

धमाके की सूचना के बाद यूपी डीजीपी ऑफिस और गृह विभाग दोनों सक्रिय हो गए थे। ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर इनपुट जुटाए। पटाखों से विस्फोट की बात सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने देर रात सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

पुलिस ने सर्चिंग के दौरान अवैध पटाखों के साथ 12 लोगों को अरेस्ट किया। विस्फोट में कुल 8 लोग घायल हुए थे। इनमें चार को लखनऊ रेफर किया गया, जबकि दो घायलों का कानपुर में ही इलाज चल रहा। दो लोगों को फर्स्ट एड के बाद घर भेज दिया गया था।

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- यह मामला अवैध पटाखों के भंडारण से जुड़ा है। जिस दुकान के सामने विस्फोट हुआ, उसके पास भी काफी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं। घटना वाली जगह से 25 मीटर दूरी पर एक गोदाम मिला है, वहां भी काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पाया गया।

जांच के दौरान लापरवाही पर मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी रोहित तोमर, कॉन्स्टेबल चेतन कुमार, अमित कुमार, ब्रह्मानंद और हेड कॉन्स्टेबल इमामुल हक को सस्पेंड किया है। कोतवाली क्षेत्र के एसीपी आशुतोष कुमार को भी हटा दिया गया है।

बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक घटना में 12 व्यक्तियों की पहचान की गई है। घटनास्थल से दो स्कूटी बरामद की गई हैं, जिनमें से एक स्कूटी सवार को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया। वहीं, दूसरी स्कूटी चोरी की है।

घटना मस्जिद के पास हुई, इसे लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई। इसे “खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स” जैसी गतिविधियों से जोड़ने वाले सभी दावे गलत हैं। यह घटना अवैध रूप से पटाखे रखने के कारण हुई।

ग्राउंड जीरो पर पहुंची ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस मूलगंज के बिसाती बाजार में बुधवार को हुए ब्लास्ट के बाद यह कहा गया कि स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है। सूचना पर डीजीपी ऑफिस के साथ ही गृह विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया। एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं।

जांच एजेंसियों ने सबूत जुटाए। हालांकि, जांच टीम ने देर रात CCTV चेक किया तो यह स्पष्ट हुआ कि दुकान के बाहर रखे एक गत्ते में अचानक तेज चिंगारी निकली और फिर तेज धमाका हुआ। जांच में सामने आया कि दुकान के बाहर गत्तों में पटाखे बेचे जा रहे थे। उसी में ब्लास्ट हुआ।

पुलिस कमिश्नर ने दुकानों के ताले तुड़वाए, देर रात 2 बजे तक चली तलाशी

पुलिस के अनुसार, दिवाली के पहले बिसाती बाजार पटाखों का बड़ा बाजार बन जाता है। यहां की दुकानों में अवैध ढंग से बड़ी मात्रा में पटाखों को स्टोर किया जाता है। धमाके की वजह पता चलने के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने सर्च एंड सीजर ऑपरेशन चलाकर दुकानों की तलाशी करवाई।

कई दुकानों के ताले भी तोड़े गए। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस को कई दुकानों में सामान के नीचे छिपाकर रखे गए पटाखे मिले। देर रात करीब 2 बजे तक सर्च अभियान चला। दुकानों में स्टोर किए भारी मात्रा में पटाखे मिले। पुलिस ने 12 लोगों को अरेस्ट किया।

फोरेंसिक जांच में लो-एक्सप्लोसिव निकला एडिशनल सीपी आशुतोष कुमार ने बताया- पहले तो हम लोगों को लग रहा था कि स्कूटी में बम प्लांट किया गया है, लेकिन जांच के बाद धीरे-धीरे तस्वीर साफ हो गई। एटीएस, मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत अन्य जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंचीं। फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान लो एक्सप्लोसिव मिला है।

यह पटाखों का विस्फोट है, हाई एक्सप्लोसिव जांच के दौरान नहीं मिला है। जांच के दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि बिसाती बाजार अवैध पटाखों की मंडी डेवलप हो गई है। यहां दीपावली में हर दुकानदार अवैध रूप से पटाखों का कारोबार करता है।

एक दुकान की फॉल सीलिंग गिरी, 6 की दीवारों में दरारें आईं कैफे संचालक शाहबाज अख्तर ने बताया- धमाका इतना तेज था कि आमिर की दुकान की फॉल सीलिंग गिर गई। पड़ोस में अब्दुल और कासिफ की खिलौने की दुकान हैं। मुजाहिद स्पोर्ट्स का सामान बेचता है। उनकी दुकानों की भी दीवारें दरक गईं। मो. उवैस की दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है।

दुकानदार मो. उवैस ने बताया कि हम दुकान में बैठे थे, तभी धमाका हुआ। सड़क पर भगदड़ मच गई। हम लोग दौड़कर दुकानों से बाहर आए। दुकानों का सामान बाहर बिखर गया था। घायलों को अस्पताल भिजवाया।

हादसे में ये 8 लोग घायल हुए

  1. अश्वनी कुमार साहनी (58) निवासी लाल बंगला। डिप्टी पड़ाव में होजरी की दुकान है, सामान लेने आए थे।
  2. रईसुद्दीन (35) निवासी पश्चिम बंगाल, हाल पता बेकनगंज। ज्वेलरी के कारीगर हैं।
  3. अब्दुल (24) निवासी बिसात खाना, बिसात खाना में स्पोर्ट्स की दुकान है।
  4. मोहम्मद मुर्सलीन (25) निवासी बिसात खाना, यहीं पर बैग की दुकान है।
  5. जुबीन (15) निवासी मीरपुर, बेल्ट और चश्मे की दुकान में काम करता है।
  6. सुहाना (16) निवासी बेकनगंज, कूड़ा बीनने का काम करती हैं।
  7. भरत भाटिया (30) निवासी चकेरी, सामान खरीदने पहुंचे थे।
  8. मोहसिन (25) निवासी मिश्री बाजार, दुकान में हेल्पर।

घायलों में सुहाना, एसके रईसुद्दीन और अश्वनी कुमार 50% से ज्यादा झुलसे हैं। इन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं, मुर्सलीन और रईसुद्दीन का उर्सला में इलाज चल रहा है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *