google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

पाकिस्तान के हारने पर जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

भारतीय टीम ने टी-20 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम को हरा दिया। इसके बाद हजरतगंज चौराहे पर आधी रात को जश्न शुरू हो गया। तिरंगा लहराते हुए पैदल,बाइक और कार से से लोग पहुंचना शुरू हो गए। मौके पर भारत माता की जय, वंदे मातरम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के उद्घोष से चौराहा गूंज उठा। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। घंटों तक लोग ढोल बजाकर चौराहे पर झूमते रहे।

यहां तक कि पुलिसकर्मियों ने भी भारत की जीत के बाद उत्साह के साथ जश्न मनाया। इस दौरान हाथ उठाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी जश्न मनाते दिखे। भगत सिंह के पोस्टर लेकर भी फैंस जीत का जश्न मनाते रहे। तिरंगे को शरीर पर लपेटकर भी फैंस झूमते हुए दिखाई दिए। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रिएक्शन पर फैंस ने खूब प्लेन उड़ाया। इस दौरान कई फैंस बोलने की बजाय सिर्फ एक्शन करते हुए नजर आए।

भारत से पंगा न लो कभी जीत नहीं पाओगे

श्रेया परिहार ने कहा कि मैच को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। पाकिस्तान को मीम बनाने का बहुत ही शौक है। अभी तो हम जश्न मनाने में मस्त हैं, थोड़ा इंतजार करो। थोड़ी देर के बाद आपको जबरदस्त मीम देखने को मिलेगी, स्क्रीन को बस स्क्रॉल करते रहना। पाकिस्तानी प्लेयर्स के मैदान पर रिएक्शन पर उन्होंने कहा कि भारत वाले कम नहीं हैं। पंगा लेने की मत सोचो। कभी जीत नहीं पाओगे। हमें अपने देश की जीत पर गर्व महसूस हो रहा है। पाकिस्तान वालों सुन लो इंडिया हमेशा जीतती थी, जीतती थी और जीतती रहेगी।

हर्षिता सिंह ने कहा कि सब लोग खुश हैं, जीत का माहौल होगा ही। हम लोग जीतते आए हैं और आज भी हमने मैच जीता है। भारत हमेशा रियल लाइफ और रियल लाइफ में आगे बढ़कर खेलता है। उन्हें भी ऐसा करना चाहिए ना की टीज करना चाहिए। एक अच्छे खिलाड़ी और देश का यही फर्ज होता है कि सामने से आकर वह खेले।

ये लोग हमें स्टेडियम में भी टीज कर रहे थे। अब उन्हें समझ में आया होगा की जीत और इंडिया का मतलब क्या होता है। तिलक वर्मा को बहुत-बहुत स्पेशल थैंक्स। उन्होंने ही हमें जिताया है। पाकिस्तान कभी भी फ्रंट फुट पर नहीं खेलते हैं, चाहे वह रियल लाइफ हो या रील लाइफ। राजस्थान से लखनऊ आए मनोज कुमार पारिक ने बताया कि यहां जश्न देखकर मैं भी इसका हिस्सा हो गया। पाकिस्तानियों से कहना चाहूंगा बाप बाप होता है, बेटा-बेटा ही होता है। इंकलाब जिंदाबाद। मकबूल से भारत की जीत पर पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं कुछ बोलूंगा नहीं बस करके दिखाऊंगा उन्होंने इस दौरान प्लेन को उड़ते हुए दिखाया। अमित अग्रवाल ने भारत के जीत पर प्लेन उड़ा कर दिखा दिया। वहीं, बाइक से पहुंचे एक फैन ने अर्शदीप सिंह की स्टाइल में पाकिस्तानियों को चिढ़ाने के अंदाज में मजे लिए।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *