प्रमाण पत्र कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगों के घर पर पहुंचायें जायेगें : एम0 पी0 सिंह
हरदोई | आज दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से राजकीय इंटर कालेज परिसर में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हीकरण, पंजीकरण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हेतु विशाल दिव्यांगजन हितार्थ मेला का आयोजन किया गया। मेला में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पात्र 05 दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी एवं ताला प्रदान तथा नये सहायक उपकरण हेतु चिन्हींत दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित कियें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनों से कहा कि जिन लोगों के फार्म जमा हो गये है और उन्हें आज प्रमाण पत्र नहीं मिल पायेगा, उनके प्रमाण पत्र नगरीय निकाय एवं ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से उनके घर पर पहुंचायें जायेगें। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुसार जनपद के प्रत्येक दिव्यांग को उनकी जरूरत अनुसार चिन्हीकरण कर कृत्रिम सहायक अंग उपलब्ध करायें जायेगें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, पीडी, बीएसए, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे तथा मेला में सभी ब्लाकों एवं नगरीय निकायों से भारी संख्या में दिव्यांगों ने प्रतिभाग किया।