बुलंदशहर में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग
बुलंदशहर में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। सिकंदराबाद क्षेत्र के पुराना होली मेला रोड स्थित सरस्वती नगर में एक युवक के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। पीड़ित अंकित कुमार ने बताया कि 3 फरवरी को दोपहर के समय वह अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश आए और पीछे से उनके गले में पहनी डेढ़ तोले की सोने की चेन को झपट लिया।
हमलावरों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था। चेन छीनने के दौरान वह टूट गई और बदमाश उसका एक हिस्सा लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।