राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष डॉ श्रीमती आशा लकरा का चिन्ह भेंट कर किया स्वागत
गया जी : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष डॉ श्रीमती आशा लकरा का ज्ञान की धरती गया जी पर आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह 230 गया जी विधान सभा के जनसेवक डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा उन्हें विष्णु चरण चिन्ह अंगवस्त्र एवं फूलों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मौके पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की “डॉ श्रीमती आशा लकरा जी के नेतृत्व में अनुसूचित जनजातियों के लिए जो कार्य हो रहे हैं, वह सराहनीय हैं। आपने न केवल जनजातीय समाज की आवाज को मजबूती से उठाया है, बल्कि नीतिगत स्तर पर भी बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।”
वही डॉ श्रीमती आशा लकरा ने कहा की “गया की इस पावन धरती पर मुझे जो सम्मान मिला है, वह मेरे लिए प्रेरणा स्रोत है। देशभर के अनुसूचित जनजाति समाज के अधिकारों की रक्षा, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अवसर पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है!