हजारीबाग बेडमकी में हुई चैती दुर्गा की बैठक
हजारीबाग (दीपक कुमार)- चलकुशा प्रखंड के खरगू बेडमकी में बासंती दुर्गा के प्रांगण में सार्वजनिक बैठक आहूत की गई, जिसमें मुख्य रूप से चौबे एवं खरगु पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित हुए तथा रामनवमी एवं नवरात्रा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने की बात कही गई। ग्रामीणों की सर्वसम्मति से adv मनोज मोदी को अध्यक्ष, पिंटू प्रसाद को कोषाध्यक्ष तथा सचिव के पद पर श्रवण कुमार को चयनित किया गया।
कलश स्थापना से लेकर नवमी तिथि तक रामलीला का आयोजन तथा दशमी के दिन संध्या के समय चैता का प्रोग्राम करने में सहमति बनी… मौके पर प्रो० कार्तिक प्रसाद यादव, शिक्षक दिनेश पांडेय, किशोर मोदी, शिक्षक सीताराम साव, भूदेव चौधरी, राजेंद्र साव, शिक्षक संजय राम, लखन पासवान, उमाशंकर चौधरी, दशरथ यादव, शंकर यादव, शिक्षक नंदलाल चौधरी, भैरो महतो, शिक्षक त्रिवेणी दास, डीलर छोटू यादव, बिशेश्वर चौधरी,अमित रंजन पांडेय,मुन्ना मोदी,महावीर यादव,महादेव महतो, काली महतो, प्रसादी पंडित, इन्दो कुम्हार, सुनील मोदी,सुशील रजक, RTI कार्यकर्ता विष्णु बजरंगी, मनीष, संदीप आदि लोग मौजूद रहे।