चैत्र मास नवरात्रि महोत्सव श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर धूमधाम के साथ प्रारंभ
खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर श्री चैत्र मास नवरात्रि महोत्सव पूरे धूमधाम के साथ प्रारंभ किया गया। मंदिर को विशेष तौर पर फूलों व लाइट द्वारा सुसज्जित किया गया । सोमवार की देर शाम से मंदिर से ज्योति लेने वालों की अपार भीड़ मौजूद रही जो पूरी रात तक मंदिर पर खड़ी रही मंगलवार की प्रातः बेला में ज्योति लेने आए सभी श्रद्धालुओं को माता रानी के भवन से ज्योति दी गई तत्पश्चात वह ज्योति लेकर अपने स्थान के लिए प्रस्थान कर गए वहीं मंगलवार से प्रारंभ हुई श्री चैत्र मास नवरात्रि महोत्सव के प्रथम दिन माता रानी को सफेद रंग की पोशाक धारण कराकर उन्हें गाय के घी का भोग लगाया गया तथा प्रथम नवरात्रि पर विधि विधान से मँदिर पर सर्व प्रथम कलश स्थापना की गयी तत्पश्चात षोडश मातृकाओं व नवग्रह पूजन के साथ सचिव रोहित अगरवाल द्वारा स्पत्नी प्रथम दिन 2 वर्ष की कन्या का देवी स्वरूप श्रृंगार कर कन्या पूजन संपन्न कराया गया।माता शैलपुत्री के रूप में उनके पूजा अर्चना की गई ।
मंदिर अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि मां अपने नंदी नामक बैल पर सवार होकर संपूर्ण हिमालय पर विराजमान हैं इसलिए माता शैलपुत्री को वृषोरूढ़ा और उमा के नाम से भी जाना जाता है। यह वृषभ वाहन शिवा का ही स्वरूप है और शैलपुत्री समस्त वन्य जीव-जंतुओं की रक्षक भी हैं। माता शैलपुत्री ने घोर तपस्या करके ही भगवान शिव को प्रसन्न किया था। मंदीर समिति द्वारा दर्शनों को आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वह भड़कीले वस्त्र महंगे आभूषण आदि पहनकर मंदीर पर ना आए। मंदिर व्यवस्थाओं में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट देवेश कौशिक विकास वर्मा लितेश्वर त्रिलोकचंद गौड़ मैनेजर राकेश सिंघल पवन कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे