चौमू : शासन सचिव नवीन कुमार जैन ने हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड्स राज्य स्तरीय रोवर रेंजर मूट मीट का किया शुभारंभ
चौमू (संदीप कुमावत) हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य स्तरीय पांच दिवसीय रोवर रेंजर मूट मीट कार्यक्रम का शिक्षा शासन सचिव नवीन कुमार जैन मुख्य अतिथि ने जयपुर जिले के खेरवाड़ी आचार्य कुलम पब्लिक स्कूल में शुभारंभ किया । कार्यक्रम में नरेंद्र औदिच्य सचिव हिंदुस्तान स्काउट गाइड उदयपुर , सचिवालय समन्वयक विजय दाधीज, जिला सचिव चौथमल कुमावत, जिला मुख्यालय आयुक्त अनु चौधरी के सानिध्य, मार्गदर्शन में सभी जिलों के रोवर,रेन्जर ने कार्य किया। मुख्य अतिथि शासन सचिव नवीन कुमार जैन ने कहा कि रोवर, रेंजर राष्ट्रीय हित में अपनी हम सहभागिता निभाते हुए कठिन परिश्रम करके देश को आगे बढ़ाने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विद्यार्थियो को अध्ययन के समय निजी पासबुको का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जिला सचिव चौथमल कुमावत ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड राष्ट्रीय विचारधारा प्रेरित रोवर,रेन्जर देशभक्ति ,देश प्रेम ,देश भाव आत्मसात करके देश की युवा पीढ़ी को देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निर्वाह करते हैं । राज्य सचिवालय समन्वयक विजय दाधीच ने कहा कि मनुष्य को जीवन की चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए बल्कि देश हित को सर्वोपरि मानकर नैतिकता के भाव प्राप्त कर शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक इंद्रियों का विकास कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। मनोज कुमार त्रिवेदी संभाग आयुक्त
जिला ऑर्गेनाइजर रूपेश कुमार मीणा ने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि स्काउट में दी गई जानकारी से कठिन परिस्थितियों में मनुष्य को व्यक्तिगत समस्याओं को समाधान में अपनी अपनी अहम भूमिका निभाये। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में राज्य के सभी जिलों के रोवर , रेंजर्स ने भाग लिया। शासन सचिव नवीन कुमार जैन ,विजय दाधीच सचिवालय समन्वय , चौथमल कुमावत जिला सचिव, अनु चौधरी कविता जैन,संतोक सेठिया ने रोवर,रेन्जरो द्वारा बनाई गई हस्त कला वस्तुओं , प्रदर्शनियों ,कला प्रदर्शनियों अवलोकन किया ।
नरेंद्र औदित्य, रिपु दमन सिंह गिल , मनोज कुमार त्रिवेदी संभाग आयुक्त , रुपेश कुमार मीणा , कृष्ण कुमार मीणा , अनु चौधरी, कृष्ण कुमार सैनी, कृष्ण यादव, कृष्णा मीणा सहित राज्य के अनेक आयुक्त, ऑर्गेनाइजेशन पदाधिकारियों ने भाग लिया।