छांगुर बाबा हिंदू लड़कियों को मुस्लिम देश भेजता था, पीड़ित बोलीं- गुर्गों से रेप करवाया
छांगुर बाबा ने मेरा धर्म परिवर्तन कराया। उसके गुर्गों ने सहारनपुर, बलरामपुर और कर्नाटक में मेरे साथ कई बार गैंगरेप किया। मैंने सहारनपुर के थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने छांगुर के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की। छांगुर बाबा के सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट हैं।
पाकिस्तान और मुस्लिम देशों में हिंदू लड़कियां भेजी जा रही थीं। सपा का नेता भी धर्मांतरण के धंधे में छांगुर से मिला हुआ है। छांगुर बलरामपुर के बाद फरीदाबाद और हरियाणा में धर्मांतरण का जाल फैला रहा था।’
ये बातें छांगुर की शिकार बनी पीड़ित युवतियों ने सोमवार को लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उनका कहना है कि सनातन धर्म में वापसी करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। पुलिस भी छांगुर का साथ देती है। युवतियों ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई। कहा- योगी बाबा हिंदू महिलाओं और युवतियों की रक्षा करो।
उधर, छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की मधपुर गांव में बनी आलीशान कोठी पर बुलडोजर एक्शन के बाद अब प्रशासन ने 8,55,398 रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है। इस कोठी पर 8 से 10 जुलाई के बीच 3 दिन तक बुलडोजर चला था। मेन गेट और बिल्डिंग के 3 बड़े निर्माण को गिराया गया था। कोठी में 40 कमरे और 5 हॉल थे। ध्वस्तीकरण में 1 लाख क्विंटल मलबा निकला था।
तहसीलदार न्यायालय उतरौला की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, नीतू उर्फ नसरीन ने प्रशासनिक आदेशों का पालन नहीं किया। नोटिस में ये भी साफ लिखा है कि अगर 15 दिन के भीतर यह राशि जमा नहीं की जाती है, तो रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। यूपी एटीएस ने बलरामपुर के रेहरा माफी निवासी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब समेत 10 लोगों पर नवंबर, 2024 में एफआईआर दर्ज की थी। 5 जुलाई को ATS ने छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
गुरुवार को ATS ने छांगुर और नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया था। 10 जुलाई को ATS लखनऊ जेल से दोनों को लेकर ATS मुख्यालय पहुंची थी। वहां अलग-अलग टीमों ने दोनों से पूछताछ की। ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया था कि छांगुर पिछले 15 साल से धर्मांतरण करवा रहा था। मस्जिद में शादी की, तो लव जिहाद का पता चला औरैया की रहने वाली एक युवती ने बताया- मेरे पिता के शराब पीने की आदत से मां परेशान थी। मां की अनुराग शर्मा से मुलाकात हुई। उसने बताया कि छांगुर बाबा शराब पीने की आदत छुड़वा देंगे। मेरी मां उसके झांसे में आ गईं। छांगुर बाबा कानुपर आया, तो मैं परिवार के साथ उससे मिली।
उसके बाद अनुराग ने मुझसे फतेहपुर की मस्जिद में निकाह किया। तब पता चला कि वो हिंदू नहीं, मुसलमान है। उसका नाम मेराज अंसारी है। इस दौरान छांगुर ने मुझसे वीडियो कॉल पर बात की और मेरा नाम सबा रख दिया। निकाह के 3 महीने बाद तक अनुराग ने मुझे अपने घर में कैद करके रखा।
इस दौरान मेराज के पिता कहते थे कि भारत को इस्लामिक मुल्क बनाएंगे। उसका छोटा भाई और पिता मेरा शारीरिक शोषण करते थे। हम लोग बहुत परेशान हो चुके थे। फिर हमें गोपाल राय के बारे में जानकारी हुई। उनकी मदद से 3 जुलाई को मेरी घर वापसी हुई।
बेंगलुरु की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा के चेले के संपर्क में सोशल मीडिया के जरिए आई। 3 जुलाई को घर वापसी करने के बाद 10 जुलाई को सऊदी के नंबर से मेरे पास धमकी भरी कॉल आई।
यह कॉल उन सभी 15 लोगों को की जा रही है, जिन्होंने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जरिए 3 जुलाई को घर वापसी की थी। मैं इन सभी लोगों के मुख्य टारगेट पर हूं, क्योंकि हमने इनको सऊदी से लेकर भारत तक के कई राज खोले हैं।
मैं साल-2021 में सऊदी गई थी। वहां पहुंचकर मालूम हुआ कि राजू राठौर, जिससे हमारी इंस्टाग्राम से हुई थी, वह वसीम है। वह छांगुर बाबा के गैंग का सदस्य है।
उसने हमसे झूठ बोलकर राजू राठौर बताकर दोस्ती की थी। सऊदी अरब में हमारा अश्लील वीडियो बनाया धर्मांतरण करवाया। वहां पर इसके अन्य साथियों ने हमारे साथ गैंगरेप किया।
इसकी फैमिली ने भी हिंदू बनकर हमसे बात की। सऊदी से हमको 3 महीने बाद वापस इंडिया भेजा गया और ब्लैकमेल करके 10 लाख रुपए लिए गए, जिसका पूरा विवरण मेरे पास है।
इनकी बात ना सुनने पर हमें पीटा गया और शरीर जला दिया गया। छांगुर बाबा के गुर्गे गैंगरेप करके कहते थे अल्लाह की देन है। गैंगरेप के बाद जब हम बेहोश हो गए थे, तो हमें उतरौला ले जाकर छांगुर बाबा से मिलवाया था।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि छांगुर बाबा ने पहले धमकाया फिर पीड़ितों को इस्लाम कबूल करवाया। उसका देशभर में नेटवर्क है। वो किशोरियों, युवतियों और महिलाओं को शिकार बनाकर धर्म परिवर्तन करवाता था। उनके साथ रेप कराता था।