मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन किये
वाराणसी, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे, दौरे के पहले ही दिन उन्होंने धर्मानगरी परंपरा कर निर्वहन करते हुए काशी के पुराधिपति बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई मुख्यमंत्री ने लोकमंगल और जन कल्याण की कामना के साथ बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन अभिषेक किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बाबा काल भैरव के दरबार में दर्शन कर आरती की, इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया, बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मंदिर में प्रवेश कर उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ जी का विधि विधान से पूजन कर लोक कल्याण की प्रार्थना की मुख्यमंत्री के दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव की जय कारे लगाए, मुख्यमंत्री ने भी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया, ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा मुख्य रूप से मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारीयो की समीक्षा,कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए है, हालांकि, (लेकिन )वाराणसी आगमन के बाद उन्होंने पहले बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर परंपरा का निर्वहन किया ,