google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

 बच्चे रंगदार  नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, जज बनेंगे : पीएम मोदी

Bihar Chunav 2025 LIVE:  पीएम मोदी ने सीतामढ़ी में राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि- RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं. RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है. बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बनेगा. अब बिहार में hands up कहने वालों के लिए जगह नहीं है. अब तो बिहार में startup के सपने देखने वाले चाहिए. हम बच्चों के हाथ में किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप दे रहे हैं. हमारे बच्चे खेल में आगे बढ़ें, इसलिए हम उन्हें बैट, हॉकी स्टिक, फुटबॉल और वालीबॉल दे रहे हैं. उधर, खेसारी लाल यादव ने तेज प्रताप यादव को बड़ा भाई बताया है.

बिहार के सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि- बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए. बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार… उन्होंने आगे कहा कि- मैं पिछले भी 8 नवंबर को सीतमढ़ी आया था. उसके बाद अयोध्या में रामलला के मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया था.

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. इससे पहले लगातार नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि- अप्रवासी वोटर बिहार में बदलाव करेंगे. अधिक संख्या में वोट से बदलाव होगा. पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रवासी मजदूरों को ट्रेन की सुविधा नहीं दी जा रही है. पीके ने आगे कहा कि- नीतीश जी के 10 हजार वाला दाव भी धराशाही होगा.

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है. अब सभी दलों का पूरा जोर दूसरे चरण के लिए है. दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार तेज हो गया है, दिन भर अलग-अलग जगहों पर दोनों गठबंधन के नेता रैलियां कर रहे हैं. आज पीएम मोदी की सीतामढ़ी और बेतिया में जनसभा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धमदाहा, कटिहार और छातापुर में जनसभा करेंगे. सीएम नीतीश कुमार की औरंगाबाद, गयाजी और जहानाबाद में जनसभा होनी है. वहीं, तेजस्वी यादव जमुई, नवादा, गयाजी और जहानाबाद में कुल 18 जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां देखें बिहार विधानसभा चुनाव के ताजा अपडेट…

नए-नए कारखाने बन रहे.. पीएम मोदी का सीतामढ़ी में बयान

बिहार चुनाव 2025 लाइवः पीएम मोदी ने कहा कि- भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी, भोला पासवान शास्त्री जी जैसे महान नेताओं ने बिहार को सामाजिक न्याय और विकास का विश्वास दिया था. लेकिन, जैसे ही बिहार में जंगलराज आया, बिहार में बर्बादी का दौर शुरू हो गया. RJD वालों ने बिहार में विकास का पूरा माहौल ही खत्म कर दिया. नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार ने बिहार का टूटा हुआ भरोसा लौटाया है. अब निवेशक बिहार आने के लिए उत्सुक हैं. यहां अच्छी सड़कें बन रही हैं, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है. बिजली के नए-नए कारखाने बन रहे हैं, यहां जो रीगा चीनी मिल है, वो फिर से शुरू हो गई है. आने वाले समय में बिहार में ऐसी मिलें और फैक्ट्रियां बनाने का काम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा. गन्ना किसानों के हितों को देखते हुए हमारी सरकार गन्ने से इथेनॉल बनाने को भी बढ़ावा दे रही है. भाजपा और NDA जो कहती हैं, वो करके दिखाती हैं. और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की भी गारंटी. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि बिहार में फिर से NDA सरकार बनते ही हम विकास की इस गति को और मजबूती देंगे और आप लोगों के कल्याण का अधिक काम करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि- बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बनेगा. अब बिहार में hands up कहने वालों के लिए जगह नहीं है. अब तो बिहार में startup के सपने देखने वाले चाहिए. हम बच्चों के हाथ में किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप दे रहे हैं. हमारे बच्चे खेल में आगे बढ़ें, इसलिए हम उन्हें बैट, हॉकी स्टिक, फुटबॉल और वालीबॉल दे रहे हैं.

बिहार चुनाव 2025 लाइवः बिहार के सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि- मां सीता की इस पुण्य भूमि पर मैं आया हूं, ये भी बड़ा सौभाग्य है. मुझे 5-6 साल पहले का आज का ही दिन याद आता है. वो तारीख थी 8 नवंबर, 2019, जब माता सीता की इस धरती पर मैं आया था. और यहां से अगले दिन मुझे पंजाब में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए निकलना था और अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर फैसला भी आना था. मैं मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि सीता मैया के आशीर्वाद से फैसला रामलला के पक्ष में ही आए. और जब सीता माता की धरती से प्रार्थना की जाए, वो कभी विफल जाती है क्या? ऐसा ही हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में ही फैसला दिया. RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं. RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि- पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है. पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है. चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है. बिहार की बहनों-बेटियों ने भी NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है. हम आज सीतामढ़ी में जो माहौल देख रहे हैं, वो दिल को छूने वाला है. ये माहौल भी इस बात का संदेश दे रहा है कि – नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार. आप लोगों में इन 3 मिनट में अच्छे-अच्छों की नींद उड़ा दी है. यही तो जनता-जनार्दन की ताकत होती है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *