चिराग पासवान का बड़ा बयान- NDA में सीट बंटवारा जल्द
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज़ हो गई है. राज्य में NDA और महागठबंधन के बीच राजनीतिक लड़ाई अब और तेज़ हो रही है. खासकर, मतदाता सूची में बदलाव जैसे मुद्दों ने इस चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर इस कवायद को कराने के समय से जुड़ी अपनी चिंताओं से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कराई जा रही इस कवायद के कारण राज्य के दो करोड़ लोग वोट डालने का अधिकार खो सकते हैं.
उधर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘‘संशोधित वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंकने’’ की टिप्पणी बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने का एक प्रयास है. वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पाल ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘तेजस्वी और ओवैसी के बीच प्रतिस्पर्धा है. वे मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में देखते हैं.’’ तेजस्वी ने कहा था कि अगर बिहार में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह संशोधित वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इसी सिलसिले में उन्होंने आज जेडीयू के कई नेताओं और पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया है. बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता, प्रदेश महासचिव सहित जिलों के कई नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव रणनीति, संगठन की मजबूती और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. सीएम हाउस पहुंचे नेताओं ने भी माना कि मुख्यमंत्री ने उन्हें खासतौर पर बुलाया है और बातचीत का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी ही है.
Bihar Chunav 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बहुत जल्द फैसला हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगर 2020 के विधानसभा चुनाव में वह एनडीए के साथ रहते, तो आरजेडी को इतनी ज्यादा सीटें नहीं मिलतीं. उन्होंने कहा, “जहां-जहां हमने उम्मीदवार उतारे, वहां आरजेडी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाई.”
प्रोफेसर उपेन्द्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का वीसी नियुक्त किया गया. सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने यह फैसला लिया. उपेन्द्र प्रसाद सिंह टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य पद से रिटायर हुए हैं और अपनी कार्यकुशलता तथा कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में पहले से चर्चित रहे हैं.