Dailynews

Chitrakoot News: भीषण अग्निकांड में 31 घर जलकर राख

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भीषण अग्निकांड में 31 घर जलकर राख हो गए. तकरीबन 150 लोगों के सिर से छत छिन गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बाद प्रयागराज जोन के एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) खुद पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर हाल जाना. साथ पीड़ितों के रहने और खाने की व्यवस्था कराई गई.

प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर घटनास्थल का निरीक्षण करने चित्रकूट पहुंचे. जहां उन्होंने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर उनके रहने खाने का इंतजाम का जायजा लिया. साथ ही खुद अपने हाथों से अग्नि पीड़ित परिवार को अपने हाथों से खाना खिलाया. एडीजी भानु भास्कर ने बताया है कि आग लगने की सूचना मिलते ही 8 फायर टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए थे. कड़ी में मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया.

इस अग्निकांड में 31 घर के डेढ़ सौ लोग प्रभावित हुए हैं. जिसमें आग बुझाते समय कुछ लोग हल्के झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. आग लगने के का कारण पता चला है कि महुआ के पत्ते में किसी ने आग लगा दिया था जो आग खेतों की तरफ से घरों में पहुंच गई थी. ज्यादातर कच्चे घरों पर आग लगी हुई थी.

आग लगने की सूचना मिलते ही तीन थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे और लोगों को घरों से बाहर निकल रहे थे और खुद डीएम एसपी अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. शासन ने जो आर्थिक सहायता है उसे नुकसान का आंकलन कर कल जल्द उन्हें मुहैया कराने की बात कही है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *