google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

गोपाल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर पत्रकार संघ का हुआ सम्मान

जिला सागर की रहली विधानसभा अंतर्गत गढ़ाकोटा के दशहरा मैदान में आयोजित गोपाल जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर गढ़ाकोटा पत्रकार संघ का भव्य सम्मान किया गया। आयोजन समिति द्वारा पत्रकार संघ को विशेष रूप से आमंत्रित कर मंच से सभी पत्रकार बंधुओं का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयोजक शेख शगीर कुरैशी ने सभी पत्रकारों का आत्मीय अभिनंदन करते हुए गोपाल जी कप के प्रचार-प्रसार में मीडिया की अहम भूमिका की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का निवेदन किया। पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में मैच का टॉस किया गया तथा मैदान पर विभिन्न टीमों का परिचय कराया गया। मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पत्रकार साथियों के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम पटेल, शशि चौधरी, नितिन साहू, नीलेश चौरसिया, शिवलाल आठ्या, राकेश प्रजापति, ब्रजेश शास्त्री, राधेलाल साहू, श्रीराम साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मैच की कमेंट्री इशू जैन एवं दिलीप कोरी ने की। आयोजन समिति द्वारा आगामी दिनों में चिकित्सा एकादश एवं पत्रकार एकादश के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित किए जाने की भी घोषणा की गई।
प्रातःकालीन सत्र में नगर पालिका गढ़ाकोटा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भैया गोपाल भार्गव जी के संरक्षण में चल रहे गोपाल जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पुलिस एकादश एवं अधिवक्ता एकादश के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पुलिस विभाग की टीम ने जीत दर्ज की। विजेता टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।
आयोजक शेख शगीर कुरैशी, राजू चच्चा एवं आयोजन समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *