Public Opinion: धनबाद में मंच पर पहुंचे CM योगी, गूंजा ‘बुलडोजर बाबा’
धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में ‘बुलडोजर बाबा’ यानी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दबदबा कायम है. गुरुवार को धनबाद की निरसा विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. निरसा के नयाडंगा काली मंदिर मैदान में बड़ी संख्या में लोग सीएम योगी को सुनने-देखने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही सीएम योगी सभा स्थल पर पहुंचे, माहौल में ‘बुलडोजर बाबा’ के नारे गूंजने लगे.
सभा में आए अन्य लोगों ने भी योगी के प्रति समर्थन जताया. लोगों का कहना था कि झारखंड को योगी जैसे मुख्यमंत्री की सख्त जरूरत है, जो अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर सके. वहां मौजूद एक युवा समूह ने कहा, “झारखंड की खनिज संपदा को बहुत लोगों ने लूटा है, पर किसी ने राज्य के विकास की दिशा में काम नहीं किया है. यहां बुलडोजर बाबा जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो सही तरीके से कानून का पालन करवा सके और राज्य को अपराधियों से मुक्त कर एक सुरक्षित और समृद्ध झारखंड का निर्माण कर सके.’
वहीं सीएम योगी ने अपने संबोधन में झारखंड की जनता से अपील की कि वे भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन देकर झारखंड को एक सशक्त सरकार दें, जो भ्रष्टाचार और माफिया तंत्र पर नकेल कस सके. उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार विकास की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगी और जनता के विश्वास को बनाए रखेगी.