नोएडा में मेदांता अस्पताल का शुभारंभ करेंगे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामकाज की प्रगति का गुरुवार को जायजा लेंगे। वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद नोएडा के सेक्टर-50 में बने मेदांता अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। मेदांता में दोपहर करीब दो बजे कार्यक्रम होगा। मेदांता अस्पताल करीब 300 बेड का बनाया गया है। 100 बेड आईसीयू के है। भविष्य में अस्पताल 550 बेड का होगा।
इससे पहले गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि डीएससी रोड पर बनी भंगेल एलिवेटेड और नोएडा जंगल ट्रेल का उद्घाटन करेंगे। लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के बाद अस्पताल के उद्घाटन के बाद वो दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस बीच उनकी जन प्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक भी निरस्त कर दी गई है।
तैयार किया गया हेलीपेड सीएम का हेलीकाप्टर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर नोएडा के सेक्टर-113 में बने हेलीपेड पर उतरेगा। यहां से उनका काफिला सड़क मार्ग से मेदांता अस्पताल जाएगा। यहां अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। साथ ही डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ बातचीत करेंगे। अस्पताल में करीब एक घंटे तक सीएम रुकेंगे। सड़क मार्ग से वापस हेलीपेड आएंगे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
एयरपोर्ट का प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें रनवे, टैक्सीवे, टर्मिनल व पार्किंग समेत अन्य सुविधा शामिल हैं। बैगेज हैंडलिंग, बोर्डिंग, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और यात्री प्रबंधन से जुड़े तकनीकी परीक्षण भी पूरे हो चुके हैं, जोकि जांच में सफल भी पाए गए थे। गुरुवार को डीजीसीए, बकास, यूपी नागरिक उड्डयन विभाग, नायल, सीआईएसएफ और एयरलाइंस के अधिकारी उच्चस्तरीय बैठक कर अन्य तैयारियों को परख चुके हैं।

