google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर में पहली बारिश से ठंड की दस्तक

बुलंदशहर जिले में गुरुवार को हुई पहली बारिश के साथ गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। इस बारिश से वायु प्रदूषण में कमी आई है और हवा साफ हुई है, जिससे लोगों को लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से राहत मिली है। बारिश के कारण जिले का पारा लुढ़ककर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की दुकानों पर भी खरीदारी शुरू हो गई है। लोग पहली बार ठंड का एहसास होने पर गर्म कपड़े खरीदने जंक्शन रोड स्थित तिब्बती बाजार पहुंचे। तेज बारिश के चलते नेशनल हाईवे पर दृश्यता लगभग 100 मीटर तक सीमित हो गई।

कड़ाके की सर्दी के बीच वाहन चालक अपनी गाड़ियों की लाइटें जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। गुरुवार को अचानक काले बादल छाने से दिन में ही अंधेरा छा गया और तेज बारिश होने लगी। मौसम सुहावना और बेहद ठंडा हो गया।

सुबह से लोग सूरज निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन धूप नहीं निकली। खुर्जा क्षेत्र में हुई इस बारिश ने एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। कुछ जगहों पर लोग ठंड से बचने के लिए हाथ तापते भी दिखे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *