google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

कलेक्टर और एसएसपी ने नीट परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर, आगामी 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने शहर में बनाए गए 26 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों में सभी सुरक्षा उपायों और निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की पूरी तरह से जाँच की जाए और कोई भी अवांछित वस्तु परीक्षा कक्ष में प्रवेश न कर पाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसएसपी ने परीक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, और दस्तावेज जाँच कक्ष समेत अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पूरे परिसर की निगरानी सुनिश्चित की जाए।

ग्वालियर में इस वर्ष नीट परीक्षा के लिए 10,723 परीक्षार्थी 26 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की गई हैं, और प्रत्येक केन्द्र पर एक सिटी समन्वयक की नियुक्ति की गई है।

कलेक्टर और एसएसपी ने इस अवसर पर परीक्षा केन्द्रों के लिए निर्धारित सामग्री की सूची भी साझा की, जिसमें कुछ वस्तुओं को परीक्षा केन्द्र में ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *