खुर्जा में अवैध रूप से फिर काटी जा रही कालोनियां, अफसर मौन
खुर्जा। बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के गठन के बाद से नगर में एक बार फिर भू माफिया नगर में धड़ाधड़ कृृर्षि की जमीनों पर प्लाटिंग कर रहे है। प्राधिकरण के अधिकारियों का ध्यान नहीं है।
खुर्जा नगर के ढांकर रोड़ पर सीसी सड़क का निर्माण कर कालोनी काट दी गई। जिसमें बिजली भी पहुंचा दी गई। ऐसी ही कई कालोनी नगर में काटी जा रही है। खुर्जा के रामलीला मैदान के पास भी अवैध रूप से कालोनी काटकर प्लाट की बिक्री कर दी गई। क्या प्राधिकरण ऐसी अवैध कालोनियां में मकान का नक्शा पास करके देगी या अवैध कालोनियां को वैध घोषित करेगी। बोर्ड के गठन से 8 माह पूर्व जनपद में कालोनियों का घ्वस्तिरण अभियान शुरू किया गया था। लेकिन अब फुस्स नजर आ रहा है।
कालोनी काटने वालो में बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरा का खौफ नजर नहीं आा रहा है। फिलहाल संवधित विभाग से बात नहीं हो पाई है।