कांग्रेस चीफ Mallikarjun Kharge ने योगी आदित्यनाथ की तुलना आतंकी से कर दी
पलामू. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का नाम लेकर उन पर बड़ा जुबानी हमला किया. झारखंड की छतरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे साधु का ड्रेस पहनते हैं, पर लोगों के बीच आकर बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसी बात बोलते हैं, क्या ये साधु का काम है? ऐसा कोई टेररिस्ट बोल सकता है, साधु नहीं बोल सकते हैं.
खरगे के इस बयान ने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर की याद दिला दी, जो अक्सर ऐसे ही जहरीले बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते थे और पार्टी को कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था. कांग्रेस चीफ भी अब उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलते दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, उन्होंने योगी को लक्ष्य करते हुए कहा कि क्या उन्होंने गेरुआ वस्त्र झूठ बोलने के लिए पहना है? साधु तो करुणामय होते हैं. उन्होंने बहुत के घरों को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया. जब राजीव गांधी को मानव बम से उड़ाया गया तो उनके टुकड़े-टुकड़े हो गए. टुकड़े जोड़कर उनकी अंतिम क्रिया की गई. ऐसा करने वाले लोगों को सोनिया गांधी ने माफ कर दिया. इसे करुणामय कहते हैं.
भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप मढ़ते हुए खड़गे ने कहा कि ये हमें हिन्दू-मुसलमान में बांटने का काम कर रहे हैं. ‘बंटोगे तो कटोगे’ बोलने वाले खुद ही लोगों को बांट और काट रहे हैं. भाजपा के लोगों ने कुछ किया नहीं, पर देश को डराते फिरते हैं. वो चुनाव के समय हमारे लोगों को ईडी और इनकम टैक्स की रेड से डरा रहे हैं. असम के सीएम ने झारखंड में हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी दी. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. यहां की जनता जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो इनसे क्या डरेंगे. हमारा स्लोगन एक ही है, ”हम डरेंगे तो मरेंगे, इसलिए हम डरेंगे नहीं.” समाज को बांटने वाले लोग फिर समाज को बांटने में लगे हैं.
इस बीच, बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. संविधान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी के बयानों को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग बीजेपी ने की है.