30 साल बाद कुंभ में शनि के साथ इस ग्रह की युति….
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार साल 2025 में शनि और बुध की युति कुंभ राशि में होने जा रही है, ज्योतिष गणना के अनुसार यह युति लगभग 30 साल बाद बन रही है. जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा.
दरअसल, साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है और कुछ दिनों बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है. 2025 में ग्रहों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. साल 2025 में ही उत्तम स्वास्थ्य, और ज्ञान के कारक बुध, कर्मफलदाता शनि के साथ युति करने जा रहे हैं जिसका प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों पर देखने को मिलेगा.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार साल 2025 में लगभग 30 वर्ष बाद शनि और बुध की युति कुंभ राशि में होने जा रही है. इन दोनों ग्रहों के अद्भुत संयोग से 3 राशि के जातकों को नए साल में बड़ी सफलता मिल सकती है.
मेष राशि के जातकों के लिए साल 2025 बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. नए साल में जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरीपेशा जातकों को करियर में नया ऊंचाई मिल सकती है. कारोबार में पैसा निवेश करने का सही अवसर मिलेगा.
मकर राशि के जातकों को साल 2025 में कई तरह की खुशियां देखने को मिलेगी. जातकों के संबंध मजबूत होंगे, कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिलेगी. शनि की विशेष कृपा प्राप्त होगी, नए साल में जातकों की किस्मत बदल सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कुंभ राशि के जातकों का नया साल बेहद अच्छा रहने वाला है. इस दौरान जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी, व्यापार में लाभ होगा, कार्य स्थल पर सफलता प्राप्त होगी, नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा और रुका हुआ कार्य पूरा होगा.