कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश, NIA-ATS पहुंचीं, ट्रैक पर सिलेंडर से टकराई ट्रेन, पेट्रोल-बारूद मिला
कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। अनवर-कासगंज रूट पर रविवार देर शाम कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई। सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया।
ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत सीनियर अफसर को सूचना दी। घटना के बाद RPF, GRP और रेलवे के सीनियर अफसरों ने जांच की। सोमवार को भी IB, STF, ATS और NIA ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
ट्रैक से सिलेंडर के अलावा, बोतल में पेट्रोल, माचिस, एक मिठाई का डिब्बा और झोला मिला। झोले में बारूद जैसा पदार्थ पाया गया। RPF ने कहा कि आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, भाजपा ने भी आतंकी या राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है।
जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया गया। 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया। पुलिस ने इलाके के जमातियों को भी रडार पर लिया है। DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया- पास में एक मजार है। वहां देशभर से जमाती आते हैं। आस-पास से आने वाले जमातियों की भी जांच की जा रही है। कहां-कहां से जमाती आए और कहां ठहरे, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने जांच की तो ट्रैक पर सिलेंडर के टकराने और रगड़ने के निशान मिले हैं।
लखनऊ में DGP प्रशांत कुमार ने कहा- सीनियर अफसर मौके पर भेजे गए हैं। जिसका भी इसमें हाथ होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। घटनास्थल से एक मिठाई का डिब्बा मिला है। जिस दुकान का यह डिब्बा था, पुलिस ने उसके CCTV का DVR कब्जे में ले लिया।
ATS के आईजी एन. चौधरी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। जो भी तथ्य सामने आ रहे, सभी पहलुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं।
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा- पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से यूपी में ट्रेनों को लेकर लगातार हादसे हो रहे हैं, उसमें मुझे गहरी साजिश नजर आती है। आज जिस तरह से कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई और वहां पर पटरियों पर भरा हुआ सिलेंडर रख दिया गया। उससे अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। हमारी जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। लेकिन, एक बात साफ है कि यह एक गहरी साजिश के तहत किया जा रहा है। मौके से जांच एजेंसियों को सिलेंडर के अलावा कांच की बोतल माचिस और झोला मिला है। इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।