बरेली में चादर के जुलूस के दौरान हुआ विवाद
बरेली में आला हजरत के 107वें उर्स में चादरपोशी जुलूस के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। आरोप है कि नई परंपरा बताकर कुछ लोगों ने जुलूस का विरोध किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
लोगों का कहना है कि क्षेत्र के खजूरिया जुल्फिकार गांव में आला हजरत के उर्स पर चादरों का जुलूस निकाला जा रहा था। हिंदुओं ने इसे नई परंपरा बताकर विरोध किया। कहा, जुलूस आगे नहीं निकलने देंगे। इस पर जुलूस में शामिल लोगों ने हमला कर दिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भी लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
हिंदू संगठनों का दावा है कि मारपीट और पुलिस के लाठीचार्ज से करीब 12 लोगों के चोटें आई हैं। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस बल तैनात किया गया है।
यहां आला हजरत का उर्स सोमवार को शुरू हुआ है। तीन दिनों तक चलने वाले उर्स-ए-रजवी में देश के अलावा विदेश से करीब 2 लाख जायरीन पहुंचे हैं।