सुनेत्रा पवार का राजतिलक, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ
Sunetra Pawar Oath Ceremony LIVE: महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगी. यह फैसला दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में हुई एक अहम बैठक में लिया गया. इस दौरान वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन छगन भुजबल ने किया. पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के आकस्मिक निधन के तीन दिन बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है. विधान भवन के उसी ऑफिस में यह बैठक हुई जहां कभी अजित पवार बैठा करते थे. बैठक की शुरुआत में सुनेत्रा पवार ने अपने दिवंगत पति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके छोटे बेटे जय पवार भी मौजूद रहे. बैठक का माहौल काफी गमगीन था और कई मंत्री व विधायक अपने आंसू नहीं रोक पाए. राजभवन (अब लोक भवन) ने पुष्टि की है कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेंगे और 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा.
सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होगा?
- शाम 5 बजे होने वाले इस समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के वहां मौजूद रहने की उम्मीद है. हालांकि पवार परिवार के अन्य सदस्यों जैसे सुप्रिया सुले या शरद पवार के वहां जाने की संभावना कम दिख रही है. शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी अलग है और सुनेत्रा की पार्टी अलग, इसलिए उनसे कोई राय नहीं ली गई.
- एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार के एक बयान ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने बारामती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हमें इस बारे में खबरों से पता चला. उनके दल ने क्या फैसला लिया, इसमें हमारी कोई सलाह नहीं ली गई.’ शरद पवार ने यह भी दावा किया कि अजित पवार दोनों गुटों के विलय के पक्ष में थे. उनके मुताबिक 12 फरवरी को पार्टी के एक होने का एलान होना था, लेकिन विमान हादसे ने सब बदल दिया.
सुनेत्रा पवार के रूप में महाराष्ट्र को मिलेगी पहली महिला डिप्टी सीएम
सुनेत्रा पवार का महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनना एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. राजनीति में वह लंबे समय तक लो प्रोफाइल रहीं लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में वह चर्चा में आईं. बारामती सीट पर उन्होंने अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्हें राज्यसभा भेजा गया था. अब अजित पवार के निधन के बाद पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है ताकि उनके समर्थकों को एकजुट रखा जा सके.
मुंबई: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि एनसीपी के कई नेताओं की भावना है कि सांसद सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि शरद पवार क्या कह रहे हैं या नहीं कह रहे, यह कम अहम है. पारिवारिक रिश्ते के नाते वह भी निजी तौर पर यही चाहेंगे. हालांकि अलग-अलग पार्टियों में होने के कारण उनकी भूमिका अलग हो सकती है. इस विषय में अंतिम स्थिति वही स्पष्ट कर सकते हैं.
मुंबई: एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति डॉ नीलम गोर्हे लोक भवन पहुंचीं. आज शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. समारोह सादगीपूर्ण रखा गया है. पार्टी और सरकार के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

