google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

गोतस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ता को मारी गोली

बाड़ी (धौलपुर), गोतस्करों ने पीछा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता को गोली मार दी। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में बाकी कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए। हमले के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गोवंश से भरे कंटेनर को रोक लिया। उसमें से एक बदमाश पकड़ा गया है। कंटेनर को जीप से एस्कॉर्ट कर रहे 2 अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ा है। बाकी फरार हो गए। धौलपुर से करीब 50 किमी दूर बाड़ी के कंचनपुर इलाके में बुधवार रात करीब 12 बजे वारदात हुई है। गोवंशों को यूपी के मथुरा और हाथरस ले जाया जा रहा था।

बाड़ी के कंचनपुर थाना अधिकारी फतेह सिंह ने बताया- बुधवार रात पौने 12 बजे सूचना मिली कि बाड़ी की तरफ से एक यूपी नंबर का कंटेनर में गौकशी के लिए गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा है। उसके आगे एक जीप चल रही थी। बजरंग दल वाले उसका पीछा कर रहे थे। इसके बाद हमने हॉस्पिटल तिराहे के पास नाकाबंदी की।

हॉस्पिटल रोड पर पुलिस को देखकर करीब 250 मीटर दूर तस्करों ने कंटेनर और जीप को रोक लिया। पीछे बजरंग दल वाले आ रहे थे। दोनों तरफ से घिरा देख तस्करों ने पबेश्वरा गांव के जंगल की तरफ जाने वाली बाईं तरफ की गली से भागने की कोशिश की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इनका पीछा किया तो तस्करों ने 3 राउंड फायरिंग कर दी। गोली बंजरंग दल के कार्यकर्ता लक्की परमार के दाहिने पैर में लग गई।

पुलिस ने पीछा कर ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही जीप से दो बदमाशों और कंटेनर सवार तीन तस्करों में से एक को पकड़ लिया। दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। लक्की परमार को धौलपुर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।बजरंग दल के पदाधिकारी भूरा पहलवान और समीर गोस्वामी ने बताया- सरमथुरा रोड पर पिछले कई दिनों से कंटेनर खड़ा था। हमें सूचना मिली तो अपने स्तर से दिखवाया। पूरा मामला सुनने के बाद शक गहराया। तस्करों ने सनोरा और टोडपुरा के जंगल में आवारा घूम रहे गोवंश को इकट्ठा कर कंटेनर में भर लिया। कंटेनर के चलने पर बाड़ी के रिंग रोड से हमने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *