खुर्जा में 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार
खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम (देहात) ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित तेवतिया को गुरूवार को गिरफ्तार किया है। उस पर जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और अवैध हथियार भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी खुर्जा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शाहपुर मोड़ के पास घेराबंदी की। यहां से शाहपुर कला, खुर्जा नगर निवासी अंकित तेवतिया पुत्र राजवीर तेवतिया को दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने वह i20 कार भी जब्त कर ली है, जिसका इस्तेमाल वह वारदात को अंजाम देने में करता था।
पुलिस के अनुसार, अंकित तेवतिया ने खुर्जा नगर क्षेत्र के ग्राम किशवागढ़ी निवासी एक युवक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। उसने युवक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और लगातार कार से उसका पीछा कर डरा-धमका रहा था। इस संबंध में थाना खुर्जा नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए अंकित तेवतिया लगातार फरार चल रहा था। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अंकित तेवतिया एक शातिर अपराधी है। उस पर बुलंदशहर के खुर्जा नगर और गौतमबुद्धनगर के जेवर थाने में गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास सहित कुल 8 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में खुर्जा नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, उप-निरीक्षक हिमांशु चौधरी, राजीव चौहान और स्वाट टीम देहात के प्रभारी सोहनवीर सोलंकी सहित उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

