खुरजा क्षेत्र में जन्माष्टमी पर बाजारों में उमड़ी भीड़
जन्माष्टमी के पर्व से पूर्व नगर के बाजारों में लोगो की भीड़ नजर आई। लोग जन्माष्टमी पर्व से जुड़ी भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक, बांसुरी समेत दूसरे सामान खरीदते हुए नजर आए। इस दौरान नगर में कई स्थानों पर व्यापारियों ने दुकान लगाकर जन्माष्टमी का सामान बेचा।
जनपद बुलंदशहर में जन्माष्टमी के पर्व के अवसर पर शुक्रवार को सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजार मौजूद रही। इस दौरान बाजार में अच्छी खासी रौनक नजर आई। स्थानीय लोग अच्छी खासी तादाद में जन्माष्टमी से पूर्व भगवान श्री कृष्णा का मुकुट सिंहासन बांसुरी माला और बच्चों की ड्रेस भी खरीदते हुए नजर आए। दुकान पर 200 रूपए से लेकर 2000 रूपए के बीच में भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, माला, मुकुट और सिंहासन समेत अन्य सामान मौजूद है। लोगो में काफी समय बाद त्योहार पर उत्साह देखा गया है। इस दौरान नगर में जाम लगा रहा।