Latest

महाकुंभ में भीड़, 4 किमी लंबा जाम, 40.68 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान

Share News

महाकुंभ का शनिवार को 27वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 18 दिन और चलेगा।

आज एकादशी और शनिवार होने की वजह से संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा। पुलिस स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वहां से निकाल रही है। प्रयागराज-वाराणसी और नैनी से आने वाली सड़क पर 4-4 Km का जाम लगा है। शहर में भी जगह-जगह जाम की स्थिति है। मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज पहुंचे। भजनलाल संगम स्नान के बाद 115 विधायकों संग सेक्टर-6 स्थित राजस्थान सरकार पवेलियन पर कैबिनेट मीटिंग करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ संगम स्नान किया।

अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ शुक्रवार को डुबकी लगाई और रात को गंगा आरती में भाग लिया।

नया ट्रैफिक प्लान लागू वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। महाकुंभ से अखाड़े वापस जाने लगे हैं। इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। कल्पवासी भी घर लौटने लगे हैं। इसके लिए प्रशासन मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री देगा। 8 फरवरी की रात 8 बजे से 9 फरवरी की सुबह 4 बजे तक वाहनों को एंट्री मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *