खुर्जा के नवदुर्गा शक्ति मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन के लिए लगी कतारें
बुलंदशहर के खुर्जा के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव का आगाज रविवार की सुबह हर्षोल्लास के साथ हुआ। मंदिर से माता रानी की ज्योति लेने के लिए श्रद्धालु शनिवार शाम से ही जुटने लगे थे।
मंदिर के प्रधान देवेश कौशिक ने बताया कि कई श्रद्धालु रात भर मंदिर प्रांगण में रुके रहे। सुबह मंदिर खुलते ही उन्हें मां की ज्योति दी गई। श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ ज्योति लेकर अपने गांवों को रवाना हुए। मंदिर को प्राकृतिक और कृत्रिम फूलों से सजाया गया है। पहले दिन मां शैलपुत्री को सफेद वस्त्र पहनाए गए। उन्हें गाय के घी का भोग लगाया गया। मुख्य पुजारी नंद किशोर शर्मा ने बताया कि शैलपुत्री मां दुर्गा की पहली रूप हैं।
व्यवस्थाओं में प्रधान देवेश कौशिक, रोहित अग्रवाल, अजय गर्ग, महेश भार्गव, अनिल महाराजा, निमिष कुमार गर्ग, दुष्यंत मोहन अग्रवाल, संजय वर्मा और डॉ. नरेश चंद्र शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।