₹50000 का इनामी था दानिश इकबाल गिरफ्तार
हजारीबाग (दीपक कुमार मोदी), गुप्त सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई में हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया झारखंड–बिहार सीमा का कुख्यात अपराधी दानिश इकबाल, जो हत्या, लूट, फिरौती और गोलीकांड जैसे कई संगीन अपराधों में था शामिल।पकड़ा गया आरोपी कई राज्यों में सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से मोबाइल,फर्जी दस्तावेज़, सिम कार्ड, राउटर समेत कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए हैं।
आरोपी ने उदय साव हत्या कांड और अनवर अली हत्याकांड में अपनी संलिप्तता कबूल की है। हजारीबाग पुलिस अब उसके गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है