बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदला
मथुरा : ये खबर ठाकुर बांके बिहारी जी के भक्तों के लिए है. अगर आप भी वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो नया अपडेट जान लें. बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदल दिया गया है. इसके तहत श्रद्धालुओं को अब दर्शन के लिए नए टाइम टेबल के हिसाब से ही आना होगा. मंदिर की नियमावली के अनुसार, होलिका दहन के बाद चैत्र मास कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि से ग्रीष्मकालीन समय सारणी लागू हो गई है. दर्शन का ये क्रम दिवाली के पर्व के बाद भाईदूज तक जारी रहेगा.
दरअसल, रविवार से मंदिर में दर्शन की समय-सारिणी बदल गई है. इसके चलते ठाकुरजी के दोनों समय के दर्शन, तीनों आरती व सोने के समय में बदलाव हो गया है. 16 मार्च को द्वितीया तिथि से मंदिर में परिवर्तित होने वाली ग्रीष्मकालीन समय-सारिणी कुछ इस तरह से हैं.
मंदिर में ठाकुरजी को पूर्वाह्न सुबह 11.00 से 11.30 बजे तक राजभोग अर्पित किया जाएगा.
सुबह 11:55 बजे राजभोग आरती संपन्न होगी.
उसके बाद ठाकुरजी की करीब एक घंटे तक सेवायतों द्वारा इत्र से मालिश की जाएगी और उसके बाद बांके बिहारी जी विश्राम करेंगे.
शाम की सेवा में दर्शन शाम 5:30 बजे शुरू होंगे एवं रात 8:30 बजे शयनभोग अर्पित होगा
रात्रि 9:25 बजे शयनभोग आरती के दर्शन होंगे.
इसके बाद एक घंटे तक आराध्य की इत्र से मालिश करने के पश्चात उन्हें शयन कराकर बाहर निकल आएंगे.