बहू को आधी रात चढ़ा प्यार का खुमार, प्रेमी को बुला लिया ससुराल
अयोध्या: अक्सर प्रेमी और प्रेमिका परिवारवालों से छिपकर मिलते हैं और कभी-कभी पकड़े भी जाते हैं, लेकिन अयोध्या से ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल यहां बिन ब्याही लड़की नहीं, बल्कि शादीशुदा घर की बहू अपने प्रेमी के साथ ससुराल में पकड़ी गई. बात यहीं खत्म नहीं हुआ, महिला का प्रेमी ऐसी जगह पकड़ा गया, जिसने सबके होश उड़ा दिए.
हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का बताया जा रहा है. दरअसल यहां विवाहित महिला से उसी के ससुराल में मिलने प्रेमी आधी रात पहुंच गया. परिवार से खुद को बचाकर प्रेमी महिला से मिलने सीधे उसके कमरे में घुस गया और उसे लगा कि उसने परिवारवालों को चकमा दे दिया है और वह प्रेमिका के साथ मीठी-मीठी बातों में उलझ गया.
उधर अचानक सास की नींद खुल गई और उसने बहू के कमरे से खटर-पटर और फुसफुसाने की आवाज सुनी. इसके बाद सास ने तुरंत अन्य परिवारवालों को बुलाया. कमरे के अंदर से जब परिवारवालों को भी संदिग्ध आवाज सुनाई दी तो उन्हें शक हुआ कि कहीं घर में चोर तो नहीं घुस गया और चोरी के इरादे से बहू के कमरे में घुस गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने गांववालों की मदद ली और कमरा खुलवाकर उसकी तलाशी शुरू कर दी.
तलाशी के दौरान महिला के कमरे से एक युवक बेड के अंदर छिपा हुआ पाया गया. नजारा देख बहू शर्म से पानी-पानी हो गई. खबरों के अनुसार, युवक की पहचान आलीम पुत्र मुनीर के रूप में हुई है. युवक की बरामदी के बाद पूरे घर और गांव में शोर मच गया और युवक को मारने की बात चलने लगी, जिसके बाद बहू रोने लगी और ना मारने की विनती करने लगी. महिला के ससुर ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की.
पुलिस की पूछताछ में घर की बहू ने युवक के साथ प्रेम संबंध का खुलासा किया. दोनों ने यह भी बताया कि महिला का पति विदेश रहता है और पति को इस रिश्ते के बारे में जानकारी थी. पुलिस ने जब विदेश में रह रहे पति को फोन कर इसका खुलासा किया तो पति ने फोन पर ही दोनों के रिश्ते को सहमति दे दी. सके बाद, परिवार और पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई.

