खुर्जा सिटी स्टेशन पर मिला युवक का शव
खुर्जा सिटी स्टेशन पर 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह उर्फ मुकेश का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी हाउस भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि नरेंद्र सिंह शुक्रवार शाम खाना खाकर घर से घूमने निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि खुर्जा सिटी स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजन जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में की।
नरेंद्र सिंह मूल रूप से गांव पोटा बादशाहपुर के निवासी थे। वह पिछले लगभग 13 वर्षों से खुर्जा नगर क्षेत्र के विकास नगर में रह रहे थे। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

