खुर्जा में खाली प्लॉट पर मिला युवक का शव
बुलंदशहर के खुर्जा में एक युवक का शव खाली प्लॉट में मिला है। मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था, जबकि आंख के ऊपर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अगवाल रेलवे फाटक के समीप एक खाली प्लॉट में गुरुवार को सामने आई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया खुर्जा के क्षेत्राधिकारी (CO) शोभित अत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के मुंह और नाक से खून निकलने तथा आंख पर चोट के निशान मिले हैं। इन निशानों के आधार पर हत्या की आशंका प्रबल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक नमूने एकत्र किए हैं।
मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, युवक के बाएं हाथ पर ‘नीरज’ लिखा हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

