google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

मृत्यु भोज एवं तेरहवीं समाज में फैली कुरीति है एवं अभिशाप : गोपाल भार्गव

गढ़ाकोटा, जिला सागर के रहली विधानसभा में नगर पालिका गढ़ाकोटा के पूर्व वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक एवं वरिष्ठ धर्मपरायण सामाजिक कार्यकर्ता नगर सेन समाज के गौरव स्वर्गीय श्री विनोद सेन बाबू जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सामाजिक जन, गण मान्य नागरिक, अतिथि एवं जन सामान्य पधारे।

जिसके मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान रहली विधान सभा विधायक भैया गोपाल भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज तिवारी, सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन, रमेश मिश्रा मेंबर, कमलेश सेन सावल खिरिया, टीकाराम सेन युवा समाजसेवी, इंद्रेश सिंह राठौड, श्रीकात हजारी,राकेश सेन बीना, डॉक्टर अशोक सेन, मुकेश सेन आचार्य,ललित सेन,संतोष सेन, संकेत चौबे, टिंकल विश्वकर्मा,संजू शर्मा,श्रीराम साहू पत्रकार, सतीश चौरसिया, अमित चौधरी, अमोल सेन शिक्षक पटना बुजुर्ग, अवधेश सेन अध्यक्ष सेन समाज शाहपुर, मोहन सेन दमोह, श्याम जी सेन, लखन सेन, भरत सेन, शरमन सेन , गणेश सेन बीना, कमलेश सेन पिपरिया , रामकिशन सेन सागर , चिराग सेन ढना, और अन्य गर्मीण क्षेत्र रहली ओर सागर दमोह एवं अन्य जिला से आसपास से लोग उपस्थित रहे।क्षेत्र के अभिभावक के रूप में पिछले चालीस सालों से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे भैया गोपाल भार्गव सहित समस्त जनों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय विनोद सेन बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन पुष्पार्पण किया और अपनी नाम आंखों से श्रद्धांजलि सभा में सहभागिता की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने उपाध्यक्षीय कार्यकाल के समय विनोद सेन बाबू की कार्यप्रणाली, सहजता,सरलता और अपने कार्य कर्तव्य के प्रति हमेशा ईमानदार ,सहज,सरल और मेहनत के साथ हमेशा हंसते हुए उपस्थित विनोद बाबू की तारीफ की और कहा कि वो एक महान समाजसेवक भी थे धर्मपरायण पूजन भजन करने वाले व्यक्ति थे। आपको सादर नमन। भैया गोपाल भार्गव ने कहा कि इतने सालों में कभी भी विनोद सेन बाबू की कोई भी शिकायत नहीं आई । नगर पालिका जाने वाला हर आम नागरिक विनोद सेन बाबू से सदा खुश रहा और उसका कार्य समय पर होता रहा। साथ ही साथ अन्य बड़े आयोजन में भी विनोद बाबू की कार्यक्षमता प्रभावी रही।परंतु तेरहवीं मृत्यभोज एक अभिशाप है आप सभी ने तेरहवीं बंद करने का जो संकल्प किया है भगवान उसने सफलता प्रदान करे क्योंकि जिस किसी के घर का मुखिया लंबी बीमारी पश्चात स्वर्गवासी हो जाता है और उसके बाद तेरहवीं में सैकड़ो हजारों लोगों को भोजन आदि करवाना क्या मानवता के लिए उचित है । क्या लाभ इस कुरीति का पालन करने से । हम सभी को बचना चाहिए इस से । और इसको बंद करना चाहिए ।

आप सभी ध्यान दे और आपस में सहमति बनाए इसको पूर्ण रुपेण बंद करे श्रद्धांजलि के माध्यम से अपनी शोक संवेदना दे। मृतक के परिवार का सहयोग करे उनके बच्चों के संरक्षण प्रदान करे उनके परवरिश पढ़ाई शिक्षा नौकरी विवाह आदि में अपना सहयोग प्रदान करे । सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश्वर सेन ने कहा कि वो एक जागरूक समर्पित और सक्रिय समाज सेवक थे जो कैंसर जैसे बीमारी से लड़ते हुए भी समाजसेवा से पीछे नहीं हटे हमेशा हंसते मुस्कुराते रहे। आपके पुत्र नितिन और विपिन भी समाजसेवी है आप सभी पर भगवान की किरपा बनी रहे। युवा समाजसेवी नेता टीकाराम सेन ने भी विभिन्न महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला और कहा कि विनोद सेन जी वास्तविक एक सजग समर्पित सक्रिय नागरिक समाजसेवी रहे है उनके कार्य हमेशा प्रेरणा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अंत में सभी ने मौन श्रद्धांजलि प्रदान की।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *