DECLARED! UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट के साथ छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट (UP Board Toppers List) भी जारी की गई है.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://upmsp.edu.in/ के जरिए अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च को पूरा किया गया था. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 9 मार्च को समाप्त हुई थी. हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 29,99,507 छात्रों में से 1,84,986 छात्रों ने परीक्षा नहीं देने का विकल्प चुना था.
यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट इन वेबसाइटों से करें चेक
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
result.upmsp.edu.in
UP Board Result 2024 इस Alternative Ways से करें चेक
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यदि क्रैश हो जाती है, तो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफ़लाइन मोड के जरिए अपना स्कोरकार्ड हासिल कर सकते हैं.
मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें.
अब, 10वीं, 12वीं के लिए टाइप करें: UP10Roll_Number
इसे 56263 पर भेजें
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
UP Board Result 2024 ऐसे करें चेक
UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं को सेलेक्ट करें.
रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल चेक करें.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.