दिल्ली सरकार ने बदल दिए तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम, पीतमपुरा अब मधुबन चौक
Pitampura Metro Station Name Changed: दिल्ली की रोज़मर्रा की यात्रा करने वाली भीड़ के लिए रविवार का दिन बड़ी खबर लेकर आया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का ऐलान किया, जिनमें पीतमपुरा भी शामिल है. यानी अब जब आप अपने रूट की प्लानिंग करेंगे, तो पीतमपुरा की जगह ‘मधुबन चौक’ खोजनी पड़ेगी. सरकार का कहना है कि इन नए नामों से यात्रियों को लोकेशन पहचानने में आसानी होगी और स्थानीय पहचान भी साफ झलकेगी.
इन बदलावों का असर सिर्फ मैप या एनाउंसमेंट तक सीमित नहीं है. मेट्रो रोज इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग इसमें सीधे प्रभावित होंगे. चाहे वो कॉलेज जाने वाले हों, रोज दफ्तर जाने वाले हों या फिर पीतमपुरा, हैदरपुर और प्रशांत विहार के आस-पास रहने वाले. सरकार का दावा है कि नए नाम इलाके की वास्तविक पहचान से ज्यादा जुड़े हुए हैं और इससे कन्फ्यूजन काफी हद तक कम होगा.
हैदरपुर गांव में रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नाम बदलने की यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे देश में “राष्ट्र प्रथम” की भावना को मजबूत करती है और शहीदों के सम्मान में एक प्रतीकात्मक संदेश देती है. हैदरपुर की जनता के बीच खड़े होकर उन्होंने तीनों स्टेशनों के नए नाम जनता को समर्पित किए.
नए नाम क्यों बदले गए? सरकार ने दिए ये कारण
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि नाम बदलने का उद्देश्य सिर्फ नाम बदलना नहीं, बल्कि यात्रियों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखना है. उनके मुताबिक-
- स्थानीय पहचान को और साफ दिखाना
- यात्रियों के लिए स्टेशन लोकेशन को आसान बनाना
- इलाके की पारंपरिक और सामाजिक पहचान को सम्मान देना
- यात्रियों की बढ़ती संख्या के हिसाब से मेट्रो नेटवर्क को सहज बनाना
सरकार का मानना है कि लंबे समय से स्थानीय लोग इन नामों की मांग कर रहे थे और उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया.

