google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

दिल्ली : डिलीवरी बॉय ने परफ्यूम लगाया तो दुकान मालिक ने पीटा

पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली इलाके में एक क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले 18 साल के डिलीवरी बॉय को स्टोर मालिक ने दुकान में ही मुर्गा बनाया और उसके साथ मारपीट की।

इस लड़के ने परफ्यूम का इस्तेमाल कर लिया था। जिस पर ओनर ने उसके साथ बदसलूकी की। डिलीवरी बॉय की पहचान ओल्ड कोंडली के रहने वाले ऋषा कुमार के रूप में हुई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के मुताबिक यह घटना 6 जनवरी की है। न्यूज एजेंसी ANI और PTI के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

कुमार और स्टोर मालिक के बीच यह घटना तब हुई, जब उसने दुकान से परफ्यूम निकालकर खुद पर छिड़का। मालिक ने यह देख लिया और उसे डांटना शुरू कर दिया।

दुकान मालिक ने पहले उसे मुर्गा बनाए रखा बाद में उसे सबके सामने कई थप्पड़ मारे। इसके बाद, कुमार पुलिस के पास गया और शिकायत दर्ज कराई।

जेप्टो कंपनी का वर्कर है पीड़ित

पुलिस शोरूम मालिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया ऋषा कुमार उर्फ लाला बाबू, हरिजन बस्ती, ओल्ड कोंडली में परिवार के साथ रहता है। वह जेप्टो कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।

कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

वीडियो इंडियन व डेली यूथ कांग्रेस के एक्स (सोशल मीडिया) हैंडल से भी पोस्ट करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। 43 सेकंड का वीडियो 6 जनवरी का है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीड़ित शोरूम की खाली जगह पर मुर्गा बना हुआ है। कुछ देर बाद वह खड़ा हो जाता है। इसके बाद शोरूम का मालिक मौके पर आता है और पीड़ित पर एक के बाद एक कार कई थप्पड़ जड़ देता है।

केंद्र सरकार ने जारी किया था ड्राफ्ट

सरकार ने 4 जनवरी 2026 को केंद्र सरकार के ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी रूल्स जारी किए हैं। इन नियमों के लागू होने से गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *