भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केंद्रों के अवकाश की मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड क्षेत्र में पारा 42 डिग्री सेल्सियस होने पर लू और तपती धूप की भीषण गर्मी को देखते हुए रणवीर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय चौहान, समिति महासचिव डॉ. पूरण मल बुनकर, दी बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव राव राम सिंह यादव आदि ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों व कार्मिकों के अवकाश की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि भीषण गर्मी में भी आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हे बच्चों को बुलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र अब प्री स्कूल यानी शाला पूर्व शिक्षण केंद्र के रूप में भी संचालित है। भीषण गर्मी में राजकीय व निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 17 मई से प्रारंभ हो चुका है लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र में 6 वर्ष तक के नन्हे बच्चों को बुलाया जाता है। शाहपुरा ब्लॉक में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रो में ना तो बिजली कनेक्शन है और ना ही पंखे है। कई में तो शौचालय तक नहीं है। आंगनबाड़ी केंद्रों के पास स्वयं का भवन नहीं होने से अधिकांश विद्यालयों के पुराने भवनों में चल रहे है। जिसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र घर से दूर पड़ते है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां हो रही हैं, ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले छोटे बच्चों व कार्मिकों का भी अवकाश होना चाहिए।