शिक्षिका हेमलता बैरवा को बहाल व शिक्षामंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करवाने की मांग
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। स्थानिय कस्बा के नगरपरिषद पार्क में बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष एडवोकेट नीरज कुमार नैनावत की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में विगत दिनों 26 जनवरी बारां जिले के लकड़ाई ग्राम के राजकीय स्कूल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षिका हेमलता बैरवा के साथ हुए कृत्य को लेकर नाराजगी जाहिर कि गई।
इसी मौके पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मुख्य बाजार से रेली निकाल कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षिका हेमलता बैरवा को बहाल व शिक्षामंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष एडवोकेट नीरज कुमार नैनावत, विधानसभा अध्यक्ष बलवंत सिंह रैवाला व संगठन मंत्री संजय आर्य ने बताया कि शिक्षिका हेमलता बैरवा 26 जनवरी पर उत्सव प्रभारी होने के नाते गणतंत्र दिवस समारोह में सावित्री बाई फुले, डॉक्टर आंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीरे रखकर कार्यक्रम सुचारु कर रही थी, तभी उन पर कुछेक लोगों द्वारा जबरन सरस्वती की तस्वीर रखने का दबाव डाला गया तो उनके द्वारा यह पूछने पर कि सरस्वती का शिक्षा में क्या योगदान है, तो आक्रोशित हुए चुनिंदा लोगों ने सावित्री बाई फुले कि तस्वीर हटाकर वहा जबरन सरस्वती का चित्र रखा और शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया। एक लोकतांत्रिक सरकार के निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में शिक्षिका को संवैधानिक मूल्य की रक्षा के लिए सम्मानित करने की बजाय शिक्षा मंत्री ने सार्वजनिक मंच से शिक्षिका को निलंबित करने के आदेश प्रदान कर उसे माध्यमिक शिक्षा के मुख्यालय बीकानेर भेजने का ऐलान किया, जो कि सरासर प्रताड़ना की कार्यवाही है। घटना को लेकर दलित समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है। ऐसे में संविधान की शपथ लेकर संवैधानिक पद का उलंघन करने वाले शिक्षामंत्री मदन दिलावर को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी पांचूराम बेनीवाल, प्रदेश सचिव व जोन प्रभारी हनुमान सहाय, जिलाप्रभारी धर्मचंद सैनी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, श्रीमती संतोष देवी, पूर्व सैनिक जयसिंह धानका, एडवोकेट होशियार सिंह, दिपचंद आर्य, एडवोकेट सतीश हाडिया, विनोद गोठवाल, शशिकान्त शर्मा, रोहिताश वाल्मिकी, बनवारी लाल रजक, महेन्द्र मांडैया, गिरिराज आर्य, डॉ. ओमप्रकाश, श्रीराम आर्य, एडवोकेट सुरेन्द्र बबेरवाल, एडवोकेट जीतु नैनावत, एडवोकेट कपिल कुमार, एडवोकेट राजकुमार सोनी, सतीश गोठवाल, अविनाश सिंह, अजय यादव, गौतम वर्मा, कुशाल नैनावत, सुनिल भामोडिया, विक्रम नैनावत, हजारी लाल सौरल, अनिल आर्य, जितेन्द्र नैनावत, नरेश वाल्मिकी, बलवीर नैनावत, कुमुमुदिन, मोहित कुमार, प्रेम सिंह, मोहन मीणा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजुद रहे।