Latest

महिला शिक्षिका को सुरक्षा मुहैया व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार करवाने की मांग

Share News

पावटा (राजेश हाडिया)। बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत एससी समाज के लोगों ने ग्राम लकडाई के राजकीय विद्यालय (बारा) में 26 जनवरी को महिला शिक्षिका हेमलता से किये दुर्रव्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की है। सोमवार को डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार निमोरिया के नेतृत्व में भी मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है की बारा जिला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकडाई में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस पर्व के मौके पर ग्राम के ही कुछेक अपराधिक प्रवृति के लोगों व असामाजिक तत्वों द्वारा इस राष्ट्रीय पर्व में विघ्न डालते हुए राजकीय विद्यालय में शांति भंग कर अनुसूचित जाति की महिला शिक्षिका के साथ जबरन मूर्ति पूजा करवाने एवं भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर तथा माता सावित्री बाई फुले की तस्वीर को हटवाकर सरस्वती पूजन पर जोर देते हुए उन्हें सार्वजनिक रुप से जान से मारने की धमकी दी गई है

समाज में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस थाना नाहरगढ़ (बारा) में इसकी लिखित सूचना दे दी गई जिसकी संख्या-19/2024 दर्ज है। अम्बेडकर विचार मंच समिति कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस समारोह में विघ्न डालने व महिला शिक्षिका को डराने व धमकी देने वाले लोग को अविलंब गिरफ्तार कर महिला शिक्षिका हेमलता बैरवा को सुरक्षा मुहैया करवाये जाने की मांग की है। एडवोकेट सतीश निमोरिया ने बताया की भारतीय संविधान के अनुच्छेद 28 (1) पूर्णतः राज्य निधि से संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में किसी भी धार्मिक व काल्पनिक पात्र को रखने की अनुमति नहीं देता एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 ए (एच) के अन्तर्गत भारतीय नागरिकों को वैज्ञानिक सोच एवं मानवतावाद व समाज सुधार की भावना को विकसित करने का मौलिक अधिकार दिया है। इस दौरान एडवोकेट अजीत आर्य, एडवोकेट जीतू नैनावत, एडवोकेट कपिल वर्मा, एडवोकेट कुलदीप बायल, नितिन खारड़िया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *