विकसित राजस्थान युवा मित्रों की पुन बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। विकसित राजस्थान युवा मित्रों की पुनः बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को युवा मित्र संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। पावटा पंचायत समिति के ग्राम सुजातनगर निवासी रामस्वरूप वर्मा ने बताया की आचार संहिता से पूर्व प्रदेश के हजारों युवा मित्र भूखे प्यासे रहकर अपने बच्चों के साथ जयपुर में 72 दिनों तक शहिद स्मारक एवं 13 दिनों से कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे,
जिसमें 09 दिन का आमरण अनशन भी शामिल था। 16 मार्च 2024 को सरकारी अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में युवा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन मिला कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद सभी पूर्व नियोजित युवा मित्रों को बिना किसी कानूनी कार्रवाई का सामना किए “विकसित राजस्थान युवा मित्र” के रूप में बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि, उसके बाद से कुछ साथियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे उनके भविष्य को लेकर संकट और अनिश्चितता पैदा हो गई है। युवा मित्र संघर्ष समिति और अन्य युवा मित्र सरकार से अपना वादा पूरा करने और प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ आरोप वापस लेने, यथाशीघ्र राहत और बहाली प्रदान करने का आग्रह कर रहे हैं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरूप वर्मा, राहुल जाखड़, कृपाल वर्मा, जितेन्द्र कुमार आर्य, ललिता देवी, मनीषा कुमारी यादव, राकेश कुमार, शक्ति शर्मा, मनोज मोहनपुरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।