बुलंदशहर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुतला फूंकने की कोशिश
बुलंदशहर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के खिलाफ सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने शहर के कालाआम चौराहे पर पैदल मार्च निकाला और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर पर जो विवादित बयान दिया है, वह अत्यंत आपत्तिजनक है और इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे पुतला नहीं फूंक सके। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और विरोध जताया।
सपा के जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।” जिलाध्यक्ष ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।