घने कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, विजिबिलिटी हुई बेहद कम, हादसों का बढ़ा खतरा
गौतमबुद्ध नगर: नोएडा में रविवार की देर शाम से ही घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. धुंध और कोहरे की मोटी चादर में लिपटे नोएडा में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई. जिले की लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर विजिबिलिटी कई स्थानों पर 20 से 30 मीटर तक सिमट गई. सुबह के समय ऑफिस, स्कूल और जरूरी कामों के लिए निकलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड और डिवाइडर तक साफ नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे वाहन चालकों की चिंता और बढ़ गई.
वाहन चालकों को भारी परेशानी
सबसे अधिक परेशानी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर देखने को मिली. देर शाम से रातभर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम रही, वहीं यमुना एक्सप्रेसवे पर कई हिस्सों में विजिबिलिटी लगभग दस मीटर दर्ज की गई. कोहरे के चलते तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है. एक्सप्रेसवे पर चल रहे वाहनों को बेहद धीमी गति से चलना पड़ा. कई वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाने के बावजूद आगे का रास्ता साफ नहीं देख पा रहे थे, जिससे सड़कों और हाइवे पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों ने अतिरिक्त सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. वाहन चालक हेडलाइट के साथ पार्किंग लाइट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि सामने से आने वाले वाहन उन्हें समय रहते देख सकें. बावजूद इसके, कोहरे की घनी परत के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी लोगों से अपील की गई है, कि अनावश्यक यात्रा से बचें और बेहद जरूरत होने पर ही घर से निकलें. साथ ही वाहन चलाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें और तेज रफ्तार से परहेज करें. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

