देवरी : सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 जोड़ों ने लिए फेरे
देवरी | सोकलपुर घाट पर अक्षय तृतीय के अवसर पर पं. रामनाथ त्यागी महाराज द्वारा 5 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें वर-वधू के 36 जोड़ों ने सामूहिक रूप से अग्नि समक्ष के फेरे लिए।
इस दौरान वर ने वधु को और वधु ने वर को एक दूसरे का साथ निभाने का वादा – निभाया। पिछले 5 वर्षों में पं. रामनाथ त्यागी महाराज 353 जोड़ों का विवाह संपन्न करवा चुके हैं। इस बार आचार संहिता लगने के कारण प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला लेकिन शिष्यों द्वारा वस्त्र दान, आभूषण दान, बर्तन दान, भोजन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था की गई वहीं योग वेदांत समिति एवं श्रीकांत ज्वेलर्स द्वारा वधु को सोने की लोंग, बिछिया एवं सभी के लिए ठंडाई शरबत की व्यवस्था की गई। वही सभी नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। इस दौरान थाना प्रभारी हरिओम आस्थाया पूरे दलबल के साथ कार्यक्रम की निगरानी करते रहे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर तत्काल निपटा जा सके। इसके अलावा रानी अवंती जनकल्याण समिति द्वारा थाला गांव में लोधी समाज के 8 जोड़ों ने फेरे लिए हैं।