News

देवरी : शार्ट सर्किट से लगी आग, 20 एकड़ में गेहूं की फसल खाक

देवरी | (ललित पटेल), कुमड़ी गांव में दोपहर करीब 1 बजे के बाद बिजली तारों में शार्ट सर्किट हो गया, जिससे फसलों में तारों की चिंगारियां फैल गई, जिससे आग लग गई। इस घटना में चार किसानों की लगभग 20 एकड़ फसल जली है। आग की सूचना लगने पर पहले किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए तो इसी बीच प्रशासनिक अफसरों की सूचना पर देवरी और उदयपुरा की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

तहसीलदार दिनेश बरर्गले ने बताया कि आग की सूचना पर तत्काल प्रशासनिक अमला और पुलिस पहुंच गई थी। किसानों और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर 8 से 10 एकड़ में आग लगने की बात सामने आई है। पटवारियों की टीम मौके पर पहुंचकर पंचानामा बनाकर रिपोर्ट बना रही है। आरबीसी के प्रावधानों के तहत किसानो राहत दी जाएगी। इधर किसान शुभम मीणा ने बताया कि उनकी लगभग 7 एकड़ फसल जली है

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *