देवरी : मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
देवरी । ग्राम नयाखेड़ा कला के आचार्य मनोज कुमार लोधी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें साईखेड़ा के संच प्रमुख धर्मेंद्र लोधी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में बड़े उत्साह एवं उमंग साथ मनाया गया इस वर्ष में एकल अभियान द्वारा इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया ।
साथी ही एकल अभियान के आचार्य एवं सच प्रमुख द्वारा बालक बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं योग नियमित डेली करने की सलाह दी जिससे शरीर की कई तकलीफ है दूर हो सकती हैं योग हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है, यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है। योग के दैनिक अभ्यास से बहुत सारे अतिरिक्त लाभ होते हैं, यह आपके लचीलेपन, मुद्रा में सुधार करता है, जोड़ों को स्वस्थ रखता है, रक्तचाप को कम करता है, मोटापे को नियंत्रित करता है, तनाव को कम करता है और एक शांतिपूर्ण जीवन जीने में मदद करता है। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित रहे साईखेड़ा के सच प्रमुख धर्मेंद्र लोधी एवं ग्राम नया खेड़ा कला के ग्राम प्रमुख धनराज सिंह लोधी एवं युवा समिति से अशोक रघुवंशी उपस्थित रहे।